सड़कों की बनावट ही नहीं, मवेशियों के झुंड भी हादसे की बड़ी वजह, छह विभाग तलब

रायपुर। प्रदेशभर में सड़क दुर्घटनाओं की संख्या हर साल कम होने के बजाय लगातार बढ़ रही है। हादसों के पीछे सड़कों की बनावट और फिर ट्रैफिक इंजीनियरिंग एक बड़ी वजह साबित हुई है, लेकिन इसके अलावा सबसे ज्यादा घातक मवेशियों का झुंड साबित हो रहा है। शहर के भीतर की सड़कों से लेकर स्टेट हाईवे और फिर एनएचएआई में मवेशियों के विचरण की वजह से लोग हादसे का शिकार हो रहे हैं। आवासीय क्षेत्र में पिछले साल 3287 दुर्घटनाएं हुईं, जिनमें 1370 लोगों ने अपनी जानें गंवाई। घनी आबादी वाले हिस्सों में मवेशियों की वजह से और अंधेरे की वजह से सबसे ज्यादा हादसे हुए हैं।
जानकारी के अनुसार मवेशियों को नहीं हटाने और हादसों के पीछे दूसरी वजहों को लेकर अब पीएचक्यू ने संबंधित विभागों के अफसरों को तलब किया है। पुलिस मुख्यालय की ओर से 26 जुलाई को विशेष बैठक बुलाई गई है। जिन विभागों ने पूर्व में जारी सुधार के निर्देश नहीं दिए हैं, उन पर गाज गिर सकती है। खबर के मुताबिक प्रदेश में सड़क दुर्घटनाओं की स्थिति देखते हुए पुलिस मुख्यालय यातायात विभाग द्वारा आगामी 26 जुलाई को विशेष बैठक लेने की तैयारी चल रही है।
पीएचक्यू ने संबंधित निर्माण एजेंसियों से मांगी जानकारी
इसमें लोक निर्माण विभाग, नगर निगम,एनएचए,आईराजकीय मार्ग प्राधिकरण, बिजली विभाग और सड़क विकास प्राधिकरण को शामिल करने की तैयारी है। अभी तक सड़क दुर्घटनाओं के बारे में जो रिपोर्ट तैयार की गई है, उसमें मवेशी सड़क दुर्घटनाओं के लिए सबसे ज्यादा घातक साबित हुए हैं। मवेशियों का झुंड अभी भी सड़कों पर होने की वजह से रात के वक्त गाड़ी चालकों के लिए सबसे ज्यादा परेशानी बढ़ गई है। अंधेरे में मवेशी नहीं दिखने की वजह से यहां पर हादसे हो रहे हैं।
सड़क सुरक्षा समिति में स्पष्ट निर्देश
कलेक्टर रायपुर की अध्यक्षता में होने वाली सड़क सुरक्षा समिति की वार्षिक बैठक में निर्माण एजेंसियों को पहले ही स्थिति सुधारने साफ निर्देश जा चुके हैं। लघु व दीर्घकालीन योजनाओं के तहत निर्माण एजेंसियों को सुधार कार्य की रिपोर्ट तक सौंपने निर्देश जारी किए गए हैं, लेकिन इसके बाद भी विभागों की ओर से लगातार लापरवाही बरती जा रही है।
7.3 फीसदी दुर्घटनाओं में इजाफा
पुलिस विभाग ने 2021 और 2022 में हुई सड़क दुर्घटनाओं को लेकर विशेष रिपोर्ट तैयार की है। इस रिपोर्ट के मुताबिक एक साल में 7.3 फीसदी सड़क दुर्घटनाओं में इजाफा हुआ है। 2021 में जहां सड़क दुर्घटनाओं की संख्या 12,375 है वहीं 2022 में इसकी संख्या 13,279 से ज्यादा रही है। इस साल के आंकड़ों को इसमें नहीं जोड़ा जा सका है।
बुलाई है बैठक
पीएचक्यूए आईजी यातायात संजय शर्मा ने बताया कि, सड़कों पर मवेशियों के झुंड होने की वजह से भी हादसों की संख्या में बढ़ोतरी हो रही है। सड़कों से मवेशियों को हटाने पहले भी कह चुके है। अब इस मामले को गंभीरता से लेकर जवाबदार एजेंसियों से रिपोर्ट ली जाएगीchhattisgarh news in hindi, chhattisgarh news, CG News, cg news hindi, cg news live, cg news today live, cg news today, Latest Chhattisgarh News, chhattisgarh news today, chhattisgarh news, Chhattisgarh Samachar, chhattisgarh news in hindi, छत्तीसगढ़ समाचार, छत्तीसगढ़ न्यूज़। इसी संबंध में 26 जुलाई को विशेष बैठक बुलाई गई है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS