प्रख्यात फिल्म डायरेक्टर प्रेम चंद्राकर कोरोना पॉजिटिव, 8 मार्च को लगा था वैक्सीन का पहला डोज

प्रख्यात फिल्म डायरेक्टर प्रेम चंद्राकर कोरोना पॉजिटिव, 8 मार्च को लगा था वैक्सीन का पहला डोज
X
छत्तीसगढ़ी फिल्मों के डायरेक्टर व प्रख्यात लोक कला मर्मज्ञ प्रेम चंद्राकर (Prem Chandrakar) कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। इसकी जानकारी उन्होंने स्वयं सोशल मीडिया (Social Media) पर शेयर की है। उन्होंने यह भी बताया है कि गत 8 मार्च को ही उन्होंने कोविड-19 (Covid19) के वैक्सीन (Vaccine) का पहला डोज (Dose) लिया था, बाजवूद वे संक्रमण (Infection) के शिकार हो गए। पढ़िए पूरी खबर-

रायपुर। प्रख्यात फिल्म डायरेक्टर व 'चिन्हारी' लोक कला मंच के संस्थापक, संचालक प्रेम चंद्राकर की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव (Report) आई है। वे पिछले कुछ दिनों से हल्की सर्दी और बुखार से पीड़ित थे। इसकी जांच के साथ ही उन्होंने कोरोना की जांच कराई, जिसमें रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।

श्री चंद्राकर ने बताया कि वे 8 मार्च को कोवैक्सीन का पहला डोज ले चुके हैं। इसके बाद वे संक्रमित हुए हैं। उनकी स्थिति बेहद सामान्य है। श्री चंद्राकर ने कोविड-19 के प्रोटोकॉल (Protocol) का पालन करते हुए अपने परिचितों, परिजनों और इस बीच उनके संपर्क में आए लोगों से भी अपील (Appeal) की है, कि वे अपनी जांच (Test) करा लें। साथ ही, कोरोना संक्रमण (Corona Infection) से बचाव संबंधी तमाम उपायों और सावधानियों को अपनाएं।



Tags

Next Story