दशकों से निवासरत परिवारों को नोटिस : रेलवे की जमीन खाली करो, परेशान लोगों को मिला विधायक का साथ, अफसर को भेजा ज्ञापन

दशकों से निवासरत परिवारों को नोटिस : रेलवे की जमीन खाली करो, परेशान लोगों को मिला विधायक का साथ, अफसर को भेजा ज्ञापन
X
वे 50 वर्ष से अधिक समय से रह रहे हैं। उस जगह से परिवार के लोगों की यादें जुड़ी हैं। वे उस स्थान को नहीं छोड़ना चाहते। इस पर विधायक देवती कर्मा ने कहा कि, हम आपके साथ हैं, आपकी मदद के लिए हर संभव कोशिश करेंगे। पढ़िए पूरी खबर...

बिप्लव मल्लिक-किरंदुल। दंतेवाड़ा के किरंदुल में रेलवे ने नगर पालिका किरन्दुल के वार्ड और ग्राम पंचायत कोड़ेनार के सुकरू कैम्प में निवासरत लोगों को नोटिस दिया है। इसमें लगभग 900 घरों को नोटिस देकर कर रेलवे की जमीन खाली करने करने के लिए कहा गया। मामले की जानकारी मिलते ही दंतेवाड़ा विधायक देवती महेन्द्र कर्मा, जिला पंचायत अध्यक्ष तुलिका कर्मा, जिला कांग्रेस अध्यक्ष अवधेश गौतम रहवासियों के समर्थन में किरन्दुल पहुंचे।

यहां के रहवासियों ने बताया कि इस जगह पर वे 50 वर्ष से अधिक समय से रह रहे हैं। उस जगह में परिवार के लोगों की यादें जुड़ी हैं। वे उस स्थान को नहीं छोड़ना चाहते। इस पर विधायक देवती कर्मा ने कहा कि हम आपके साथ है, आपकी मदत के लिए हर संभव कोशिश करेंगे। इस विषय में दंतेवाड़ा जिला पंचायत अध्यक्ष तूलिका कर्मा ने कहा कि आप सभी वर्ष 1962 से उस जगह में निवासरत हैं। रेलवे को आप सभी को हटाने से पूर्व आपके लिए भूमि, मकान और पुनर्वास की व्यवस्था करनी होगी, अन्यथा रेल्वे आपको हटा नहीं सकती। आपके हक में फ़ैसला होगा। हम किसी के घर को बिखरने नहीं देंगें।

रेलवे अधिकारी को सौंपा ज्ञापन

इस मामले में विधायक देवती ने डीआरएम के नाम रेलवे अधिकारी को ज्ञापन सौंपा है। इसमें बसाहटों की पुनर्वास की व्यवस्था करने हेतु उल्लेखित किया गया कि यदि बिना विचार के रेल्वे प्रबंधन द्वारा कोई कदम उठाया जाता है, तो क्षेत्रीय आक्रोश का जवाबदार स्वतः रेल्वे प्रबंधन होगा। देंखें वीडियो..


Tags

Next Story