शराब पर कोरोना टैक्स मामले में राज्य सरकार को नोटिस : हाईकोर्ट ने तीन हफ्ते में मांगा जवाब, पूर्व मंत्री चंद्राकर की जनहित याचिका पर हुई सुनवाई

शराब पर कोरोना टैक्स मामले में राज्य सरकार को नोटिस : हाईकोर्ट ने तीन हफ्ते में मांगा जवाब, पूर्व मंत्री चंद्राकर की जनहित याचिका पर हुई सुनवाई
X
आज शुक्रवार को हाईकोर्ट की चीफ़ जस्टिस की डबल बेंच में इस मामले में सुनवाई हुई। कोर्ट ने सुनवाई के बाद राज्य सरकार को नोटिस जारी किया है और राज्य सरकार से तीन हफ्ते में जवाब मांगा है। पढ़िए पूरी खबर...

बिलासपुर। कोरोना काल में छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा शराब पर लगाए गए कोरोना टैक्स का मुद्दा हाईकोर्ट पहुंच चुका है। इस मुद्दे को प्रदेश के पूर्व मंत्री अजय चंद्राकर जनहित याचिका के जरिए हाईकोर्ट लेकर पहुंचे हैं। आज शुक्रवार को हाईकोर्ट की चीफ़ जस्टिस की डबल बेंच में इस मामले में सुनवाई हुई। कोर्ट ने सुनवाई के बाद राज्य सरकार को नोटिस जारी किया है और राज्य सरकार से तीन हफ्ते में जवाब मांगा है। हाईकोर्ट ने अगली सुनवाई की तारीख 20 अप्रैल तय की है। उललेखनीय है कि श्री चंद्राकर ने अपनी जनहित याचिका में छत्तीसगढ़ में शराब पर कोरोना टैक्स के जरिए करोड़ों की रकम उगाहने और उसे जिस मद के लिए लगाया गया उस मद में ना खर्चने का आरोप लगाया है।

Tags

Next Story