अब फ्लाइट से भी भोपाल जा सकते हैं नगरवासी : बिलासपुर-भोपाल विमान सेवा शुरू, मुख्यमंत्री ने दिखाई हरी झण्डी

रायपुर। छत्तीसगढ़ के बिलासपुर वासियों के लिए अच्छी खबर है। अब बस, ट्रेन के अलावा फ्लाइट से भी नगरवासी मध्यप्रदेश के भोपाल जा सकते हैं। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने रविवार को कांकेर से वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के जरिए बिलासपुर से भोपाल के लिए विमान सेवा का शुभारंभ किया। श्री बघेल ने चकरभाठा स्थित बिलासा देवी केंवट एयरपोर्ट में आयोजित इस कार्यक्रम में वर्चुअल रूप से शामिल हुए और विमान सेवा को हरी झण्डी दिखाई। साथ् ही मुख्यमंत्री ने बिलासपुर-भोपाल-बिलासपुर विमान सेवा के शुरू होने पर बिलासपुर सहित प्रदेशवासियों को बधाई और शुभकामनाएं दी। इस दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि इस नई सेवा का लाभ पूरे छत्तीसगढ़ को मिलेगा। खासकर उत्तर छत्तीसगढ़ में हवाई सेवा मजबूत होगी। बिलासपुर एयरपोर्ट से शुरू होने वाली यह दूसरी फ्लाइट है। इसके पहले 1 मार्च 2021 से दिल्ली-जबलपुर-बिलासपुर-प्रयागराज सेक्टर में नियमित घरेलू विमान सेवा की शुरूआत की गई थी। कार्यक्रम की अध्यक्षता राजस्व एवं आपदा प्रबंधन मंत्री एवं बिलासपुर जिले के प्रभारी मंत्री जयसिंह अग्रवाल ने की।
बिलासपुर-भोपाल फ्लाइट से आज 50 यात्री रवाना हुए
मुख्यमंत्री ने कहा कि आज बिलासपुर-भोपाल फ्लाइट से 50 यात्री रवाना हुए हैं। साढ़े तीन साल पहले तक हवाई सेवा के नाम पर सिर्फ रायपुर को ही जाना जाता था। लेकिन आज बिलासपुर और जगदलपुर से भी नियमित हवाई सेवा का संचालन हो रहा है। प्रदेश में नई हवाई सेवाओं को शुरू करने के लिए हरसंभव प्रयास किए जा रहे हैं। पिछले साढ़े तीन वर्षों में जगदलपुर और बिलासपुर एयरपोर्ट से नियमित विमान सेवाएं शुरू हुई है। अम्बिकापुर में 43 करोड़ रुपए की लागत से एयरपोर्ट रनवे का विकास किया जा रहा है। कोरबा में व्यावसायिक एयरपोर्ट के साथ कोरिया में नई हवाई पट्टी के विकास की योजना पर काम हो रहा है। मां दंतेश्वरी एयरपोर्ट जगदलपुर से सितम्बर 2021 से जगदलपुर-हैदराबाद-बेंगलूरू सेक्टर में नियमित घरेलू विमान सेवा का संचालन हो रहा है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS