अब ताली बजाने से काम नहीं चलेगा : कांग्रेसजनों को प्रदेश प्रभारी सैलजा की नसीहत, बोलीं -हमारी सरकार अच्छा काम कर रही है... उसे लोगों तक पहुंचाना होगा

अब ताली बजाने से काम नहीं चलेगा : कांग्रेसजनों को प्रदेश प्रभारी सैलजा की नसीहत, बोलीं -हमारी सरकार अच्छा काम कर रही है... उसे लोगों तक पहुंचाना होगा
X
राजीव भवन में बैठकों का दौर जारी है। प्रदेश प्रभारी कुमारी शैलजा ने रिसेप्शन कमेटी की बैठक के बाद कहा कि केन्द्र सरकार और भाजपा की नजरें हम पर हैं, हमारे लोगों को लगातार टारगेट किया जा रहा है। कांग्रेस में क्या कुछ चल रहा है जानने के लिए पढ़िए पूरी खबर…

रायपुर। कांग्रेस का राष्ट्रीय अधिवेशन 24 फरवरी से नवा रायपुर में होने जा रहा है। इसकी तैयारियों को लेकर राजीव भवन में बैठकों का दौर जारी है। प्रदेश प्रभारी कुमारी शैलजा ने रिसेप्शन कमेटी की बैठक के बाद कहा हमारी सरकार अच्छा काम कर रही है। हमें लोगों तक पहुंचाना होगा। अब कमरे में बैठकर ताली बजाने से काम नहीं चलेगा। बीजेपी डर चुकी है क्योंकि यहां हमें चुनौती देना आसान नहीं है।

ऐसा न सोचें कि केंद्र सरकार और भाजपा की नजर हम पर नहीं है। हमारी सरकार और हमारे लोगों को लगातार टारगेट किया जा रहा है।

प्रदेश प्रभारी कुमारी शैलजा के साथ ही मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम सहित भूपेश मंत्रिमण्डल के सदस्य, विधायक और पार्टी पदाधिकारी और कांग्रेसी कार्यकर्ता राजीव भवन में मौजूद हैं।

तारिक अनवर और पवन बंसल कल आएंगे रायपुर

कांग्रेस अधिवेशन का जायजा लेने पार्टी महासचिव तारिक अनवर और कोषाध्यक्ष पवन बंसल कल रायपुर आने वाले हैं। यहां पहुंचकर वे पार्टी के विभिन्न पदाधिकारियों के साथ बैठक करेंगे। साथ ही व्यवस्थाओं का जायजा भी लेंगे।

Tags

Next Story