अब गाय-भैंस भी सुरक्षित नहीं : यहां हो गई 2 भैंसों और 1 गाय की किडनैपिंग, मालिक पहुंचे थाने तब जांच में जुटी पुलिस...

राजनांदगांव। छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव जिले में 2 भैंस और 1 गाय के अपहरण का मामला सामने आया है। जमात पारा क्षेत्र से 2 भैंस और चौखड़िया पारा क्षेत्र से एक जर्सी गाय रोज की तरह विचरण करने निकली थीं, लेकिन वे जब घर नहीं पहुंची तो पशु मालिकों ने गाय और भैंस की तलाश शुरू कर दी। इसके बाद उन्होंने थाने में भी इसकी रिपोर्ट दर्ज कराई है मामला बसंतपुर थाना क्षेत्र का है।
मिली जानकारी के अनुसार, बीते राजनांदगांव के जमात पर अनिवासी पशुपालक राजेश यादु, चौखडि़या पारा के पशुपालक खिलावन और दूसरे पशुपालकों ने वाहन के नंबर के आधार पर वाहन का पता किया। इसमें वाहन मालिक दीपक राजपूत से उन्होंने पूछताछ की, तो दीपक राजपूत ने बताया कि जगदलपुर में रहने वाले सिद्धार्थ जैन के कहने पर उसने बाबा फतेह सिंह हाल के पास से दो भैंसों को अपनी गाड़ी में लोड किया। वहीं बीते 6 दिसंबर को गुम हुई एक गाय को मोहड़ क्षेत्र से उसी वाहन में लोडकर जगदलपुर के एक डेयरी में ले जाकर छोड़ दिया। इसके बाद आज सभी पशुपालक इस मामले की रिपोर्ट दर्ज कराने बसंतपुर थाने पहुंचे।
सीसीटीवी फुटेज से पशु मालिकों ने की पहचान
गोपालक मदन यादव ने कहा कि सीसीटीवी फुटेज में दिख रहे पशुओं की पहचान पशु मालिकों ने की है। गाय चोरी होने के मामले में गोपाल खिलावन ने कहा कि 6 तारीख को जब उसकी गाय चोरी हुई थी तो वह गाभिन थी, उसकी गाय को चोरी करके ग्राम मोहड़ क्षेत्र में रखा गया। इसी बीच उसने एक बछड़े को भी जन्म दे दिया है। आरोपी ने उसकी गाय को जगदलपुर के एक डेयरी में रखा है। 1 गाय और 2 भैंस चोरी होने के इस मामले को पुलिस ने भी गंभीरता से लेते हुए FiR कर जांच कर रही है। जांच करने के बाद गाय भैंस बरामद की पूरी कोशिश की जाएगी। इस पूरे मामले की गंभीरता से जांच कर कार्रवाई करने की मांग की है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS