नकल प्रकरण में अब जांच पर होगी जांच : नकल कराती शिक्षिका का वीडियो वायरल होने पर बिठाई गई जांच... पढ़िए क्यों करानी पड़ रही है अब दोबारा जांच...

नकल प्रकरण में अब जांच पर होगी जांच : नकल कराती शिक्षिका का वीडियो वायरल होने पर बिठाई गई जांच... पढ़िए क्यों करानी पड़ रही है अब दोबारा जांच...
X
एक शिक्षिका का नकल कराते हुए वीडियो वायरल होने के बाद जांच के आदेश दिए गए थे। जांच टीम की रिपोर्ट में नकल न होना पाया गया। इसे लेकर कलेक्टर ने परीक्षा केंद्र में लगे सभी 12 शिक्षकों को शोकॉज नोटिस जारी किया है। पढ़िए पूरी खबर...

रविकांत सिंह राजपूत- मनेंद्रगढ़। छत्तीसगढ़ के मनेंद्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर जिले में बोर्ड परीक्षा में नकल कराने का वीडियो वायरल हो गया था। लेकिन इस प्रकरण की जांच का नतीजा इसके एकदम दलट आया है। जांच टीम ने उक्त स्कूल में नकल नहीं होना पाया है। लेकिन जांच के नतीजे पर बवाल होने के बाद जांच पर ही जांच बिठाने की बात हो रही है।

उल्लेखनीय है कि जिला मुख्यालय मनेन्द्रगढ़ के सिविल लाइन इलाके में संचालित सरस्वती शिशु मंदिर में 10वीं बोर्ड का परीक्षा केंद्र बनाया गया है। इस स्कूल में शा. कन्या उत्तर माध्यमिक विद्यालय शिक्षा विभाग, गुरुकुल स्कूल और ब्लॉसम स्कूल के कक्षा दसवीं के छात्र-छात्राओं का परीक्षा केंद्र बनाया गया है। इस परीक्षा केंद्र में 144 छात्रों के बैठने की व्यवस्था की गई है, जिसमें 6 छात्र अनुपस्थित रहे।

यहां एक शिक्षिका का नकल कराते हुए वीडियो वायरल होने के बाद जांच के आदेश दिए गए थे। जांच टीम की रिपोर्ट में नकल न होना पाया गया। इसे लेकर कलेक्टर ने परीक्षा केंद्र में लगे सभी 12 शिक्षकों को शोकॉज नोटिस जारी किया है। वहीं 1 सप्ताह के भीतर सभी 12 शिक्षकों का कलेक्टर और डीईओ के सामने लिखित बयान होगा। और फिर से नकल प्रकरण की जांच की जाएगी।

तेजी से वायरल हुआ नकल कराने का वीडियो

17 मार्च शुक्रवार को कक्षा दसवीं का सोशल साइंस का पेपर था। परीक्षा समाप्त होने के बाद इस केंद्र का एक वीडियो तेजी से वायरल होने लगा। इसमें शासकीय कन्या उत्तर माध्यमिक विद्यालय मनेंद्रगढ़ की शिक्षिका सुनीता कोल परीक्षा कक्ष में छात्रों को सरेआम नकल करवा रही थी। इस बारे में जब केंद्र अध्यक्ष एल टोप्पो से बातचीत की तो उनका कहना था कि उन्हें इस बारे में कोई जानकारी नहीं है। वहीं कलेक्टर पी.एस ध्रुव से इस संबंध में चर्चा की गई तो उन्होंने कहा कि वीडियो को देखने के बाद ही कुछ कर पाएंगे। अगर कोई वीडियो वायरल हुआ है तो वह जिला शिक्षा अधिकारी से जांच करवा कर कार्यवाही करेंगे। देखिए वीडियो-

वायरल वीडियो में नकल करवाती नजर आ रही है शिक्षिका

वहीं वायरल वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि शिक्षिका सुनीता कोल किस तरह नकल करवा रहीं हैं। हैरत वाली बात तो यह है कि उनके द्वारा पूरा परचा ही हल करवाया जा रहा है। जिस तरह से बोर्ड परीक्षा में शिक्षिका बेशर्मी के साथ नकल करवा रही है, उससे साफ है कि इस परीक्षा केंद्र में नकल माफिया सक्रिय हैं। ऐसे में अब जरूरी है कि जिस कक्षा में सुनीता कोल मैडम कि ड्यूटी लगी थी उस कक्षा के परीक्षार्थियों की कॉपी का मूल्यांकन विशेषज्ञों द्वारा कराया जाए।


Tags

Next Story