अब मेयर के लिए रस्साकशी : चरौदा में निर्मल कोसरे बनेंगे महापौर...

अब मेयर के लिए रस्साकशी : चरौदा में निर्मल कोसरे बनेंगे महापौर...
X
पार्षद चुनाव के बाद अब मेयर के लिए रस्साकशी शुरू हो चुका है. भिलाई-3 चरौदा में मेयर पद के लिए निर्मल कोसरे का नाम लगभग तय है. निर्मल कोसरे कांग्रेस कमेटी के जिलाध्यक्ष हैं. कोसरे ने वार्ड-40 गनियारी वार्ड से चुनाव लड़ा और जीत हासिल की.

भिलाई/चरौदा. पार्षद चुनाव के बाद अब मेयर के लिए रस्साकशी शुरू हो चुका है. भिलाई-3 चरौदा में मेयर पद के लिए निर्मल कोसरे का नाम लगभग तय है. निर्मल कोसरे कांग्रेस कमेटी के जिलाध्यक्ष हैं. कोसरे ने वार्ड-40 गनियारी वार्ड से चुनाव लड़ा और जीत हासिल की. वहीं भिलाई-3 चरौदा में मेयर पद का आरक्षण एससी हुआ है. ऐसे में निर्मल कोसरे ही इकलौते पार्षद हैं, जिनके लिए पार्टी के अलावा सभी लोग समर्थन कर रहे हैं. ऐसे में ये तय माना जा रहा है कि निर्मल कोसरे ही चरौदा निगम के मेयर कैंडिडेट हो सकते हैं.

भिलाई में तीन नाम पर चर्चा जारी है. मेयर पद के लिए सेक्टर-5 से एकतरफा चुनाव जीतने वाले नीरज पाल, राधिकानगर से एनएसयूआई जिलाध्यक्ष आदित्य सिंह, विधायक देवेंद्र के सबसे करीबी में से एक एकांश बंछोर के नाम की चर्चा है. इनमें से कोई एक ही मेयर की कुर्सी संभालेंगे.

Tags

Next Story