छत्तीसगढ़ में NSUI ने फूंका पीएम मोदी का पुतला, मणिपुर की घटना पर दिए बयान से नाराज

Chhattisgarh News: रायपुर में मणिपुर हिंसा का विरोध प्रदर्शन करते हुए एनएसयूआई (NSUI) ने प्रधानमंत्री का पुतला जलाकर विरोध किया है। ये प्रदर्शन मणिपुर की घटना के दौरान प्रधानमंत्री के दिए बयान को लेकर किया गया है। सभी कार्यकर्ताओं ने इस दौरान जमकर नारेबाजी की और मणिपुर में भारतीय जनता पार्टी की सरकार को बर्खास्त करने की मांग की।
एनएसयूआई के नेताओं ने बीच सड़क पर पुतला फूंकते हुए छत्तीसगढ़ की महिलाओं से माफी की मांग की है। बीतें दिनों युवा कांग्रेस ने भी जयस्तंभ चौक (Jayastambh Chowk) में पीएम का पुतला फूंका और जमकर नारेबाजी की थी। एनएसयूआई (NSUI) ने मगरमच्छ की फोटो लगाकर पीएम मोदी का पुतला बनाया था।
वहीं एनएसयूआई के राष्ट्रीय संयोजक हनी बग्गा ने कहा कि जिस प्रकार मणिपुर के हालात पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) चुप्पी साध कर बैठे थे और वहां दिलदहला देने वाली घटना का वीडियो सामने आने के बाद उन्होंने मीडिया को संबोधित किया तो अपनी राजनीतिक रोटी सेकते हुए छत्तीसगढ़ और राजस्थान (Chhattisgarh and Rajasthan) के नाम भी बयान देते हुए जोड़ दिया। छत्तीसगढ़ में महिलाओं को मां के रूप में पूजा जाता है। लिहाजा ऐसी टिप्पणी बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
Also Read: Raipur: पीएम मोदी के मणिपुर पर बयान का विरोध, यूथ कांग्रेस ने फूंका पुतला
दरअसल कल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मणिपुर में हुई घटना पर बयान दिया था। उन्होंने कहा था कि चाहे घटना मणिपुर (Manipur) की हो या राजस्थान की व छत्तीसगढ़ की हर जगह सख्त से सख्त कार्रवाई होनी चाहिए। पीएम के इस बयान के बाद से ही छत्तीसगढ़ की युवा कांग्रेस कमेटी और एनएसयूआई के कार्यकर्ता इसका विरोध कर रहे हैं।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS