NSUI का शिविर : तीन दिवसीय ट्रेनिंग कार्यक्रम का आयोजन, पहुंचे सीएम बघेल, नेहरू और गांधी को लेकर कही ये बात...

NSUI का शिविर : तीन दिवसीय ट्रेनिंग कार्यक्रम का आयोजन, पहुंचे सीएम बघेल, नेहरू और गांधी को लेकर कही ये बात...
X
इस कार्यक्रम में NSUI के पदाधिकारियों को 2023 के विधानसभा चुनाव के लिए तैयार किया जा रहा है। इन पदाधिकारियों को राज्य सरकार की योजनाओं को युवाओं और विद्यार्थियों तक पहुंचाने की ट्रेनिंग दी जा रही है। ताकि वे मजबूती से सरकार का पक्ष लोगों के बीच रख पाएं। पढ़िए पूरी खबर...

रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में आयोजित NSUI के शिविर में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल पहुंचे। यह शिविर NSUI का तीन दिवसीय ट्रेनिंग शिविर है, जहां कल सीएम बघेल पहुंचे। यहां उन्होंने अपने भाषण के दौरान महात्मा गांधी और पंडित जवाहरलाल नेहरू की दोस्ती को रामकृष्ण परमहंस और विवेकानंद की दोस्ती के सामान बताया और कहा कि देश की आजादी के आंदोलनों से महात्मा गांधी और नेहरू जुड़े, तब दोनों युवा थे।

दरअसल NSUI प्रदेश अध्यक्ष नीरज पांडे के नेतृत्व में यह उदय नामक ट्रेनिंग शिविर आयोजन किया गया है। इसमें सुबह योगाभ्यास से लेकर दिनभर अलग-अलग तरह के मुद्दों पर चर्चा और छात्र कल्याण के लिए भविष्य की रणनीति बनाई जा रही है। इसमें पूरे प्रदेश भर के एनएसयूआई के पदाधिकारियों को आमंत्रित किया गया है। साथ ही NSUI के पदाधिकारियों को 2023 के विधानसभा चुनाव के लिए तैयार किया जा रहा है। इन पदाधिकारियों को राज्य सरकार की योजनाओं को युवाओं और विद्यार्थियों तक पहुंचाने की ट्रेनिंग दी जा रही है। ताकि वे मजबूती से सरकार का पक्ष लोगों के बीच रख पाएं।

पंडित नेहरू हमेशा सांप्रदायिक ताकतों से लड़ते रहे

इस शिविर का कल दूसरा दिन था। दूसरे दिन मुख्य अतिथि के रूप में सीएम भूपेश बघेल इस कार्यक्रम में शामिल हुए। उन्होंने अपने भाषण में कहा कि रामकृष्ण परमहंस और विवेकानंद जैसी ही महात्मा गांधी और पंडित जवाहरलाल नेहरू की जोड़ी थी। एक अतीत के मूल्यों को साथ लेकर चलते थे। वहीं, दूसरे राष्ट्र हित के लिए भविष्य की संभावनाओं को तलाशते थे। जब देश की आजादी के आंदोलनों से महात्मा गांधी और नेहरू जुड़े, तब दोनों युवा थे। एक लंबे संघर्ष के बाद उन्होंने सफलता पाई। उन्होंने ने कहा कि पंडित नेहरू हमेशा सांप्रदायिक ताकतों से लड़ते रहे हैं।

जिम्मेदारी उठाने छात्रों को किया प्रेरित



वहीं, इस कार्यक्रम में पीसीसी चीफ मोहन मरकाम भी शामिल हुए। पीसीसी चीफ ने एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं को सरकार की विभिन्न योजनाओं को छात्रों तक पहुंचाने की जिम्मेदारी उठाने को प्रेरित किया। साथ ही कार्यक्रम में पाठ्य पुस्तक निगम के अध्यक्ष शैलेश नितिन त्रिवेदी, विधायक देवेन्द्र यादव समेत पार्टी पदाधिकारी उपस्थित रहे। कार्यक्रम में सीएम की उपस्थिति में एनएसयूआई ने अपना मेंबरशिप अभियान लॉन्च किया। इसके माध्यम से स्कूल और महाविद्यालयों में 3 लाख से भी अधिक छात्र-छात्राओं को जोड़ने का लक्ष्य रखा गया है।

Tags

Next Story