CG News : सरकार बदलते ही अपराधियों में खौफ, हत्या और गैंगवार के आरोपी NSUI नेता ने किया सरेंडर

CG News : सरकार बदलते ही अपराधियों में खौफ, हत्या और गैंगवार के आरोपी NSUI नेता ने किया सरेंडर
X
तालापारा समता कॉलोनी में 25 फरवरी 2021 हुए नवीन महादेवा की हत्या व उदय चक्रवर्ती पर जानलेवा हमले में फरार चल रहे मास्टर माइंड को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। एनएसयूआई प्रदेश सचिव वसीम खान पर तारबाहर थाने में बिल्डर को धमका कर क्रिकेट सट्टे में 40 लाख की वसूली को लेकर धमकाने का अपराध भी दर्ज है। पढ़िए पूरी खबर....

बिलासपुर। छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले में सत्ता परिवर्तन होते ही अपराधियों में खौफ का माहौल पैदा हो गया है। सत्ता परिवर्तन होते ही वर्तमान हालात को देखते हुए गैंगवार और हत्या केस में 2 साल से फरार NSUI नेता वसीम खान कोर्ट जाकर न्यायालय में सरेंडर कर दिया है।


मिली जानकारी के अनुसार, प्रदेश में भाजपा की सरकार बनने से पहले ही अपराधियों में कानून का खौफ दिखाई देने लगा है। तालापारा समता कॉलोनी में 25 फरवरी 2021 हुए नवीन महादेवा की हत्या व उदय चक्रवर्ती पर जानलेवा हमले में फरार चल रहे मास्टर माइंड को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। एनएसयूआई प्रदेश सचिव वसीम खान पर तारबाहर थाने में बिल्डर को धमका कर क्रिकेट सट्टे में 40 लाख की वसूली को लेकर धमकाने का अपराध भी दर्ज है। पुलिस रिकार्ड में फरार चल रहे वसीम खान को गिरफ्तार करने के लिए अधिकारी लगातार हवाला दे रहे थे। कांग्रेस की सरकार होने के चलते कांग्रेस नेता के क्षत्रप का रसूख पुलिस पर इतना हावी था कि पुलिस वसीम खान को गिरफ्तार करने में कोई रूचि नहीं दिखा रही थी।

न्यायालय पहुंचकर किया सरेंडर

प्रदेश में सत्ता परिवर्तन के बाद कानून का खौफ ऐसा बढ़ा कि, आरोपी वसीम खान मंगलवार को जिला सत्र न्यायालय में सरेंडर करने पहुंच गया। वसीम के न्यायालय में पहुंचने की भनक लगते ही सिविल लाइन सीएसपी संदीप पटेल व थाना प्रभारी प्रदीप आर्या अपनी टीम के साथ पहुंचे और एनएसयूआई कांग्रेस नेता वसीम खान को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तारी के बाद भी आरोपी अपने रसूख के बल पर पुलिस के सामने बिना डर व खौफ के चहल कदमी कर रहा है। इस फोटो ने साबित कर दिया है कि पुलिस ने वसीम को नहीं पकड़ा वह खुद ही सत्ता परिवर्तन के बाद न्यायालय में पहुंच कर खुद ही सरेंडर किया है। क्योकी पुलिस टीम के सामने भी वह ऐसे खड़ा है जैसे वह फरार आरोपी नहीं बल्की जिला न्यायालय में किसी मामले की सुनवाई के पहुंचा हो।

Tags

Next Story