रायपुर में नर्सिंग प्रवेश का काउंसिंगिल शेड्यूल जारी, कॉलेजों की संबद्धता सूची का इंतजार

बीएससी नर्सिंग सहित अन्य पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए चिकित्सा शिक्षा संचालनालय की ओर से शेड्यूल जारी कर दिया गया है। 10 अगस्त से पंजीयन और 19 अगस्त से एडमिशन शुरू किया जाएगा। काउंसिलिंग कमेटी को आयुष और नर्सिंग काउंसिल से संबद्धता तथा अनुमति सूची मिलने का इंतजार है।
सूत्रों के मुताबिक निरीक्षण के दौरान कुछ नर्सिंग कॉलेजों में कमियां पाई गई थीं। इस आधार पर उन्हें इस बार प्रवेश की अनुमति नहीं देने के मामले में एक राय नहीं बन पाई है, जिसकी वजह से अनुमति और संबद्धता सूची जारी नहीं की जा सकी है। भारतीय नर्सिंग काउंसिल द्वारा 30 सितंबर तक नर्सिंग एडमिशन की प्रक्रिया पूरी करने के निर्देश हैं, इसलिए चिकित्सा शिक्षा संचालनालय की ओर से इसका शेड्यूल जारी कर दिया गया है। शेड्यूल के मुताबिक बीएससी नर्सिंग, एमएससी, पोस्ट बेसिक नर्सिंग में प्रवेश के लिए 10 से 16 अगस्त तक पंजीयन किया जाएगा। 18 अगस्त को मेरिट लिस्ट जारी करने के बाद 19 से 23 अगस्त तक पहले राउंड में एडमिशन दिया जाएगा। दूसरा दौर और मापअप राउंड 28 अगस्त, 18 सितंबर तक पूरा किया जाएगा। इसके बाद 24 सितंबर तक खाली सीटों को भरने के लिए प्रयास होगा। नर्सिंग काउंसिलिंग कमेटी के अध्यक्ष डॉ. देवप्रिय रथ ने बताया कि काॅलेजों की सूची मिलते ही एडमिशन प्रारंभ कर दिया जाएगा।
पीजी पंजीयन कल से, पिछली बार 15 प्रतिशत अंकों की कटौती
प्रदेश में एमडी-एमएस की स्नातकोत्तर सीटों पर प्रवेश के लिए पंजीयन 8 अगस्त से प्रारंभ किया जाएगा। प्रदेश के शासकीय एवं निजी मेडिकल काॅलेजों में लगभग ढाई सौ सीटें हैं, जिस पर प्रवेश दिया जाएगा। पिछली बार नॉन क्लीनिकल की सीटों को भरने के लिए न्यूनतम अंकों में कटौती की गई थी। पिछली बार यूआर श्रेणी के न्यूनतम अंक 247, एसटी, एससी, ओबीसी के 210 तथा अनारक्षित (दिव्यांग) के न्यूनतम अंक 229 तक गए थे।
ये भी पढ़ें- Conversion: धर्मांतरण पर फिर बवाल, कन्वर्टेड लोगों के शव दफनाए जाने के मामले ने पकड़ा तूल
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS