Oath Taking Ceremony : शपथ ग्रहण समारोह में एयरपोर्ट से साइंस कॉलेज मैदान तक रहेगा पुलिस का पहरा

- छह सेक्टर में पार्किंग की व्यवस्था
- समारोह स्थल पर लाइटर, सिगरेट जैसी वस्तुएं ले जाना प्रतिबंधित
रायपुर। प्रदेश में नए मुख्यमंत्री (Chief Minister) का चयन होने के बाद बुधवार को साइंस कॉलेज मैदान में मुख्यमंत्री सहित मंत्रियों का शपथ ग्रहण समारोह (Oath Taking Ceremony)आयोजित है। शपथ ग्रहण समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi), केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Union Home Minister Amit Shah)सहित कई केंद्रीय मंत्रियों की आने की संभावना है। इसे देखते हुए पुलिस ने सुरक्षा के चौक-चौबंद इंतजाम करने की जानकारी दी है।
एसएसपी प्रशांत अग्रवाल के मुताबिक, शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने विशिष्ट अतिथियों के आगमन को देखते हुए एयरपोर्ट से लेकर साइंस कॉलेज मैदान तक सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। सुरक्षा के लिए एक हजार पुलिस बल की तैनाती होगी। इनमें राजपत्रित अफसरों के अलावा भारतीय पुलिस सेवा के अफसर शामिल रहेंगे। अफसर के मुताबिक विशिष्ट अतिथियों के आगमन को देखते हुए आम लोगों को किसी तरह से परेशानी का सामना नहीं करना पड़े, इसका भी ध्यान रखा जा रहा है। गौरतलब है, साइंस कॉलेज मैदान में शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन बुधवार दोपहर 2 बजे निर्धारित है। पुलिस अफसर के अनुसार शपथ ग्रहण को देखते हुए पुलिस बल की तैनाती सुबह से कर दी जाएगी। शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने आने वालों को माचिस, सिगरेट, लाइटर ले जाने पर रोक रहेगी।
यहां पार्किंग के इंतजाम
ट्रैफिक डीएसपी गुरजीत सिंह के मुताबिक साइंस कॉलेज मैदान में वीआईपी अतिथियों के लिए पार्किंग व्यवस्था की गई है। इसके अलावा एनआईटी, आयुर्वेदिक कॉलेज मैदान, सीएसईबी पार्किंग, बस डिपो, आमानाका, कोटा स्टेडियम, सरोना स्थित अरिहंत चौक पर वाहन पार्किंग की व्यवस्था की गई है।
वीआईपी के लिए छह सेक्टर में पार्किंग
शपथ ग्रहण समारोह में राज्यभर से बड़ी संख्या में लोग पहुंचेंगे। इसे ध्यान में रखते हुए ट्रैफिक पुलिस ने वाहन पार्किंग के लिए अपनी तैयारी तेज कर दी है। बाहर से आने वाले लोगों के अलावा विशिष्ट अतिथियों के लिए छह सेक्टर में पार्किंग की व्यवस्था की गई है। इसके अलावा बाहर से आने वाले रिंगरोड होते हुए डीडीनगर के रास्ते साइंस कॉलेज मैदान पहुंचेंगे।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS