रेस्क्यू की राह में रोड़े : रेस्क्यू टीम राहुल को निकालने के बेहद करीब, लेकिन अचानक मौसम बदलने लगा है... प्रशासन की बढ़ी चिंता

जांजगीर-चाम्पा। पिछले 72 घंटे से जारी 'ऑपरेशन राहुल' रेस्क्यू अभियान अब अपने सफलता के बेहद नजदीक पहुंच चुका है। जिसे देखने के लिए पिहरिद गांव के ग्रामीणों का सैलाब टूट पड़ा है और इस भीड़ को रोक पाने में पुलिस को बड़ी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। जैसे-जैसे रेस्क्यू टीम और जिला प्रशासन राहुल को सकुशल वापस निकालने के लिए आगे बढ़ रही है, वैसे ही ग्रामीणों के बढ़ते कदम फाइनल और सक्सेस रेस्क्यू को देखने इकट्ठा हो रहे हैं। जिसे खाली कराने पुलिस और ग्रामीणों में तनातनी भी देखने को मिल रही है। लेकिन इसी बीच मौसम में अचानक बदलाव हुआ है। तेज हवाएं और काले बादल छाने लगे हैं। तेज हवाओं के चलते धूल का गुबार उठ रहा है। अचानक मौसम बदलने से जिला प्रशासन की चिंता बढ़ गई है। ऐसा लग रहा है कि बस कुछ ही देर बाद बारिश होने वाली है। यदि बारिश होती है तो रेस्क्यू में मुश्किलें बढ़ सकती हैं। जिला प्रशासन और रेस्क्यू टीम के सामने प्रकृति की नई बाधा आती दिख रही है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS