अफसर ने की छेड़छाड़ दफ्तर में जाँच के आदेश

सरकारी विभाग में काम करने के दौरान एक युवती से दुर्व्यवहार करने की शिकायत पर राज्य महिला आयोग ने वरिष्ठ अधिकारी के मामले में जांच करने का निर्णय लिया है। इसके लिए एक विशेष कमेटी का गठन कर मामले की तफ्तीश होगी। इसके बाद तथ्य उजागर होते ही वैधानिक कार्रवाई के लिए पुलिस को भी पत्र लिखा जाएगा।
महिला आयोग के पास पहुंची शिकायत में बताया गया है, एक युवती ने शिकायत की है कि कार्यस्थल पर उसे बेवजह प्रताड़ित किया जाता था। जानबूझकर परेशान करने, कार्यदिवस तथा अवकाश के दिनों में भी काम करने उसे बुलाया जाता था, जबकि कार्यस्थल पर बाकी डॉक्टर्स और दूसरे स्टाफ को परेशान नहीं किया जाता था।
मामला स्वास्थ विभाग से जुड़े होने पर अब विभाग के वरिष्ठ अफसरों को भी अलग से पत्र लिखकर विभागीय कार्रवाई के लिए कहा जाएगा। बुधवार को सुनवाई के दौरान महिला आयोग अध्यक्ष ने जिला कांकेर निवासी आवेदिका द्वारा ससुराल पक्ष पर दहेज प्रताड़ना, मारपीट करने, जान से मारने की धमकी तथा पति द्वारा अप्राकृतिक कृत्य करने संबंध में शिकायत की थी।
इस पर सुनवाई करते हुए आरोपी पक्ष के विरुद्ध केस दर्ज करने कहा गया। इनके अतिरिक्त अनुपस्थित सास, ससुर और देवर पर भी अपराधिक प्रकरण दर्ज करने के निर्देश दिए। कार्यस्थल पर दुर्व्यवहार के मामले में दो महीने के भीतर रिपोर्ट मांगी गई है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS