ऑफिसर्स कॉलोनी भी असुरक्षित : सिक्योरिटी के बावजूद चोरों का अधिकारियों के घर पर धावा, एसी का कॉपर पाइप ले गया चोर

रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर की सबसे सुरक्षित और पॉश ऑफिसर्स कॉलोनी में बेखौफ चोरों का तांडव जारी है। चोर ने यहां सिक्योरिटी के बावजूद प्रदेश के बड़े अधिकारियों के घर धावा बोल दिया है। चोर इन अफसरों के घर के भीतर नहीं बल्कि बाहर लगे एसी के कॉपर पाइप को काटकर साथ ले गया। अफसरों के घरों का एसी बिगड़ा तो मामला सामने आया। हालांकि चोरी करने वाले चोर को पुलिस ने कुछ ही घंटों में गिरफ्तार कर लिया है।
मिली जानकारी के मुताबिक IAS, IPS और एक जज के घर पर चोरी हुई है। संडे की सुबह जब इन अफसरों के घरों का एसी बिगड़ा तो मामला उजागर हुआ। जब रिपेयरिंग करने वाला आया तो उसने देखा कि एसी के बाहर लगने वाली कॉपर पाइप कटी हुई है। पाइप को काटकर चोरी करने का मामला समझ आया। घटना दो तीन सरकारी बंगलों में हुई थी। थाने जाकर रामेश्वर लाल ठाकुर ने रिपोर्ट दर्ज करवाई। ठाकुर ऑफिसर्स कॉलोनी के मकान नंबर सी-1/3 में चपरासी का काम करता है। रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस चोर का पता लगाने में जुट गई। जब कॉलोनी में लगे सीसीटीवी की फुटेज को जांच किया गया तो इसमें एक शख्स सरकारी बंगले के आस-पास घूमते दिखा। हुलिया पहचानकर इसे पुलिस ने पकड़ा और नाम पता पूछने पर उसने अपना नाम राजकुमार वर्मा बेमेतरा निवासी बताया।
बताया जा रहा है कि राजकुमार ऑफिसर्स कॉलोनी की बाउंड्री वॉल के पास ही कपड़े का शेड बनाकर पिछले कई महीनों से रह रहा है। इसने पुलिस को बताया कि ठीक सामने बने साईं मंदिर से लोग निकलते हुए भीख दे जाते थे, इसी से गुजारा चल रहा था। ये आस-पास से कचरा बीनकर कबाड़ियों को बेचा करता था। कबाड़ वाले के पास इसने एसी के कॉपर पाइप बिकते देखा, इसका दाम भी अधिक मिलता है। इसके बाद उसने मौका पाकर ऑफिसर कॉलोनी में घुसा और चोरी की घटना को अंजाम दिया।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS