रिश्वत लेते हुए नजर आए अधिकारी : नोटों का बंडल लेते कृषि अधिकारी का वीडियो आया सामने, पीएम किसान सम्मान निधि एक्टिव करने के लिए मांगे पैसे

राहुल भारती-सारंगढ-बिलाईगढ़। छत्तीसगढ़ के सारंगढ-बिलाईगढ़ जिले से एक अधिकारी का रिश्वत लेते हुए वीडियो सामने आया है। यहां सारंगढ-बिलाईगढ़ के नव जिला बनते ही रिश्वतखोरो की बाढ़ सी आने लगी है। यह मामला जिले के कृषि विभाग से जुड़ा हुआ है। सारंगढ कृषि विभाग में पदस्थ ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी कौशल प्रसाद महेश का यह वायरल होता वीडियो सामने आया है। इस वीडियो में ग्रामीण कृषि अधिकारी रिश्वत लेते हुए साफ नजर आ रहे हैं। यहां एक किसान ने अधिकारी को रुपये देते हुए वीडियो बना लिया, जो तेजी से वायरल हो रहा है।
दरअसल वीडियो बनाने वाला किसान, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना में हितग्राहीयो की स्थिति से इनएक्टिव हो गया था। इसे एक्टिव करने के लिए RAEO कौशल प्रसाद महेश ने रकम की मांग की। इस दौरान रकम को देते हुए हितग्राही ने चुपके से उनका वीडियो बना लिया, जो अब अब सामने आया है।
नोटों का बंडल लेते दिखे अधिकारी
वीडियो में किसान को अधिकारी 200 रुपये के नोटों का एक बंडल देते हुए दिखाई दे रहें हैं। फिर ग्रामीण कृषि अधिकारी इस बंडल से 200 रुपये की एक नोट को निकाल कर किसी से चिल्हर मांगते दिख रहे हैं। यह सारा वीडियो हितग्राहि के कैमरे में कैद हो गया। वहीं, ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी कौशल प्रसाद महेश वर्तमान में सारंगढ कृषि विभाग में पदस्थ है। उनका रिश्वत लेते वीडियो की घटना उनकी घर के एक कमरे में कार्यलय नुमा कक्ष में घटी है। देखे वीडियो...
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS