मंत्री की फटकार के बाद जागे अफसर : नियमों को ताक पर रखकर राख डंपिंग के मामले में बालको को भेजा नोटिस, मांगा स्पष्टीकरण

मंत्री की फटकार के बाद जागे अफसर : नियमों को ताक पर रखकर राख डंपिंग के मामले में बालको को भेजा नोटिस, मांगा स्पष्टीकरण
X
बालको प्लांट का भर चूका राख यहां-वहां फेंका जा रहा है। इसी लापरवाही को देखते हुए क्षेत्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने बालकों को नोटिस जारी कर स्पष्टीकरण मांगा है। पढ़िए पूरी खबर ...

उमेश यादव-कोरबा। छत्तीसगढ़ की औद्योगिक नगरी कोरबा अब राखड़ नगरी बनती जा रही है। बिजली उत्पादन की होड़ में पावर प्लांट्स शहर को नर्क बनाने से भी नहीं चूक रहे। विशेष तौर पर बालको प्लांट का भर चूका राख यहां-वहां फेंका जा रहा है। इसी लापरवाही को देखते हुए क्षेत्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने बालको को नोटिस जारी कर 3 दिन के भीतर स्पष्टीकरण मांगा है।

दरअसल पावर प्लांट्स से उत्पन्न होने वाले राख को यहां -वहां फेंका जा रहा है। जिससे नगर वासियों को न तो शुद्ध हवा मिल पा रहा है और न ही साफ़ वातावरण। हर तरफ राख ही राख है। कोरबा–चांपा मार्ग पर भिलाईखुर्द के समीप सड़क किनारे राख का पहाड़ बना दिया गया है, जिससे न सिर्फ राहगीर ही परेशान हैं बल्कि रहवासियों का जीवन भी दुष्कर हो गया है।

जायजा लेने पहुंचे राजस्व मंत्री अग्रवाल

इस गंभीर मसले को देखते हुए राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल मौके का जायजा लेने भिलाई खुर्द पहुंचे। उन्होंने प्रशासनिक अफसरों को जमकर फटकार लगाई और अधिकारियों से भिलाईखुर्द में डंप किए गए राख को संबंधित पावर प्लांट के डेम में शिफ्ट करने को कहा। ऐसा नहीं होने पर खुद धरने पर बैठने की बात कही। देखिए वीडियो ...


क्षेत्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने थमाया नोटिस

जल्दबाजी में क्षेत्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने बालको को एक नोटिस थमाया। जिसमें नियमों को ताक में रखकर राख डंप करने की बात कही। बालकों से 3 दिन के अंदर इस मसले पर स्पष्टीकरण मांगा गया। स्पष्टीकरण न मिलने पर विभागीय कार्रवाई की चेतावनी दी। दरअसल सरेआम नियमों की धज्जियां उड़ाई जा रही है। अफसरों की लापरवाही की सूचना पाकर मंत्री जयसिंह अग्रवाल मौके पर पहुंचे और अफसरों को हिदायत दी कि अगर 7 दिन के भीतर हालात में सुधार नहीं हुआ तो मंत्री खुद धरने पर बैठेंगे। मंत्री की इसी चेतावनी के बाद प्रशासनिक अफसरों की नींद खुली है।

टीपी नगर स्थापना को भाजपा ने बताया मंत्री का निजी स्वार्थ

कोरबा में टीपी नगर स्थापित करने के मुद्दे में राजस्व मंत्री के बाद अब भाजपा भी कूद पड़ी। राजस्व मंत्री के ट्रांसपोर्ट नगर बरबसपुर में स्थानांतरित करने की मांग को भाजपा ने मंत्री का निजी स्वार्थ बताया है। भाजपा जिलाध्यक्ष राजीव सिंह ने आरोप लगाते हुए कहा कि उनके पास पूरे पुख्ता सबूत है कि बरबसपुर में राजस्व मंत्री और उनके परिचितों की 15 एकड़ भूमि है जो कि काफी कम दामों में खरीदी गई है टीपी नगर बसने से वो जमीन काफी महंगी हो जाएगी यही वजह है कि मंत्री टीपी नगर बसाने प्रशासनिक अधिकारियों पर दबाव बना रहे है जो कि गलत है। उन्होंने शहर में राख ट्रांसपोर्ट का विरोध करने पर भी मंत्री के निजी फायदे का आरोप लगाते हुए कहा कि मंत्री जयसिंह अग्रवाल को सभी कलेक्टर से आपत्ति हो रही है। देखिए वीडियो ....


Tags

Next Story