IMPACT : कोरबा में तेल के खेल पर अब पुलिस का शिकंजा, खबर छपते ही दबिश

IMPACT : कोरबा में तेल के खेल पर अब पुलिस का शिकंजा, खबर छपते ही दबिश
X
कल ही ‘हरिभूमि डॉट कॉम’ ने तेल के अवैध कारोबार पर खबर छापी, जिसके ठीक बाद पुलिस अधीक्षक ने कार्रवाई के लिए टीम बना दी। पढ़िए पूरी खबर-

कोरबा। कोरबा शहर और आसपास के इलाकों में डीजल-पेट्रोल के अवैध कारोबार पर अब शिकंजा शुरू हो गया है। गुरुवार को 'हरिभूमि डॉट कॉम' में इस विषय पर प्रमुखता से खबर प्रकाशित होने के बाद पुलिस अधीक्षक ने इस पर संज्ञान लिया है।

कल ही देर रात ऐसे ठिकानों पर पुलिस ने दबिश देना भी शुरू कर दिया है। इंडियन ऑयल के तेल डिस्ट्रीब्यूशन एरिया गोपालपुर में दर्री पुलिस की टीम ने दबिश दी। पुलिस अधीक्षक ने तेल के गैरकानूनी धंधे में लगे लोगों पर कड़ी कार्रवाई करने के लिए एक टीम भी गठित कर दी है। बताया जा रहा है कि पेट्रोल-डीजल के काले धंधे में शामिल लोगों के बीच हड़कंप का माहौल बन गया है। इस पूरे कारोबार में कई सुपरवाइजर और माफियाओं के शामिल होने की बातें हो रही हैं।

कोरबा में कैसे होता है तेल का खेल, जानने के लिए पढ़िए- कोरबा में तेल का खेल, माफिया खुलेआम कर रहा है ऑपरेट

Tags

Next Story