धरसीवां में बीच चौराहे पर सरेआम बिकता रहा गांजा, इलाके में बदमाश, उत्पातियों के हौसले बुलंद

धरसीवां में बीच चौराहे पर सरेआम बिकता रहा गांजा, इलाके में बदमाश, उत्पातियों के हौसले बुलंद
X
राजधानी से लगे धरसीवां में मंगलवार की सुबह के एक वाकये ने साफ संकेत दिया है कि छत्तीसगढ़ में उत्पाती, बदमाश और नशेड़ियों के हौसले किस हद तक बुलंद हैं। एक युवक सुबह 10 बजे सरेआम चौराहे पर चना-फल्ली की तरह चिल्ला-चिल्लाकर गांजा बेचता रहा। पुलिस तब पहुंची, जब जनप्रतिनिधियों ने सूचना दी। पुलिस ने युवक को गिरफ्तार तो कर लिया, लेकिन इससे पता यह भी चल गया कि पुलिस का अपराधियों में खौफ आखिर कितना है? पढ़िए पूरी खबर-

धरसींवा (रायपुर)। नगर पंचायत कुरा में एक गांजा तस्कर ने मंगलवार की सुबह 10 बजे गांव के चौक पर तीन किलो गांजा को रख कर खुलेआम दबंगई दिखाना शुरू कर दिया। चीख-चीखकर खुलेआम बेचने लगा, जिसे देख नगर पंचायत कुरा के जनप्रतिनिधियों और ग्रामीणों ने उसे रोकने की पूरी कोशिश की। मगर वह अपनी दबंगई जारी रखा। जनप्रतिनिधियों ने थाना प्रभारी को इसकी सूचना दी। इसके बाद पुलिस ने गांजे के साथ उस युवक को गिरफ्तार कर लिया।

गौरतलब है कि क्षेत्र में अपराधियों का मनोबल काफी हुआ है। जनता परेशान है। अपराधियों के इस बढ़े हुए मनोबल को समाप्त करने के लिए जिले के नए पुलिस अधीक्षक के फेरबदल के बाद धरसींवा नए थाना प्रभारी केके वाजपेयी ने आक्रामक रुख अख्तियार करते हुए अपराधियों के खिलाफ शिकंजा कसना शुरू कर दिया है, लेकिन बदमाशों के हौसले इस कदर बढ़े हुए हैं, कि त्वरित कार्रवाई सतत रूप से जारी रखना होगा। आज एक टूटपुंजिए युवक ने बीच चौराहे पर खुलेआम गांजा बेचकर यह भी बता दिया है कि बदमाशों के मन में पुलिस का कितना खौफ है।

Tags

Next Story