OMG न्यू ईयर पार्टी में और डंडा पड़ गया, अब सिर्फ एक तिहाई की अनुमति, जहां मरीज वहां कंटेनमेंट जोन

OMG न्यू ईयर पार्टी में और डंडा पड़ गया, अब सिर्फ एक तिहाई की अनुमति, जहां मरीज वहां कंटेनमेंट जोन
X
दो सौ से अधिक व्यक्ति होने पर कलेक्टर से पहले से लिखित अनुमति लेनी होगी.

रायपर. ओमिक्रॉन को लेकर मुख्य सचिव अमिताभ जैन ने महत्वपूर्ण बैठक ली है. सभी कलेक्टरों को वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये कुछ अहम निर्देश दिए हैं. जहां मरीज मिले उस जगह को कंटेंटमेन्ट जोन बनाने के निर्देश दिए गए गए हैं. पॉजिटिव मरीज के कॉन्टेक्ट ट्रेसिंग बढ़ाए जाने पर जोर दिया जाएगा. दूसरे राज्यों से आने वाले लोगों की सीमाओं में कोरोना जांच के भी निर्देश दिए गए हैं.

ओमिक्रॉन संक्रमण को देखते हुए सामान्य प्रशासन विभाग ने भी सभी कलेक्टर, आईजी, एसपी और कमिश्नर को निर्देश दिए गए हैं. नव वर्ष के आयोजन के लिए केवल हाल की क्षमता से एक तिहाई की अनुमति होगी. पहले 50 प्रतिशत क्षमता की अनुमति रखी गई थी. दो सौ से अधिक व्यक्ति होने पर कलेक्टर से पहले से लिखित अनुमति लेनी होगी.





Tags

Next Story