15 अगस्त को बूंदी बांटने पर किया टंगिये से हमला

महासमुंद। जिले के ग्राम धरमपुर में बूंदी बांटने की बात पर ग्रामीण पर टंगिया से हमला करने का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि स्वतंत्रता दिवस के दिन घर-घर जाकर बूंदी बांटने को लेकर विवाद हुआ है। शिकायत के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।
यह घटना पिथौरा ब्लाक के सांकरा थाना क्षेत्र का है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार ग्राम धरमपुर निवासी लक्ष्मी प्रसाद 15 अगस्त को सरपंच सुशील भोई के कहने पर गांव में घर-घर जाकर बूंदी बांट रहा था। इसी दौरान गांव के बीच चौक के में माथामणी तांडी, बाबूलाल पटेल, करूणा तांडी व नवीन मेहर उर्फ़ विराट एकराय होकर बूंदी बांटने से मना किया और मारपीट शुरू कर दी। इसी दौरान सागर प्रसाद साव, कर्ण कुमार और लक्ष्मी प्रसाद साव बीच-बचाव करने पहुंचे। तभी करूणा तांडी ने सागर के सिर पर हमला कर दिया। उसके बाद माथामणी, बाबूलाल, नवीन व करूणा ने सभी के साथ मारपीट की। इसी दौरान गांव के साहक राम, जीतू व प्रफुल्ल ने बीच-बचाव किया।
घायल को गंभीर हालत में इलाज के लिए पिथौरा लाया गया, जहां से उसे महासमुंद भेज दिया गया है। इधर शिकायत के बाद पुलिस ने धारा 294, 323, 506 बी, 34 के तहत मामला दर्ज किया है।
इस मामले में सांकरा थाना प्रभारी का कहना है कि- 'पीड़ित को महासमुंद रेफर कर दिया गया है। अभी तक आरोपियों को गिरफ्तार नहीं किया गया है। पीड़ित की एक्सरे रिपोर्ट आने के बाद आरोपियों के खिलफ धारा बढ़ाई जा सकती है और उसके बाद गिरफ्तारी की जाएगी।'
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS