नए साल के मौके पर पुलिस ने दुरुस्त की तैयारी, डंडे से करेगी मसाज

नए साल के मौके पर पुलिस ने दुरुस्त की तैयारी, डंडे से करेगी मसाज
X
पुराने साल की विदाई के साथ नए साल के स्वागत में सेलिब्रेशन की आड़ में शराब पीकर मस्ती तथा हुड़दंग करने वालाें के खिलाफ पुलिस ने सख्त कार्रवाई करने के संकेत दिए हैं।

रायपुर। पुराने साल की विदाई के साथ नए साल के स्वागत में सेलिब्रेशन की आड़ में शराब पीकर मस्ती तथा हुड़दंग करने वालाें के खिलाफ पुलिस ने सख्त कार्रवाई करने के संकेत दिए हैं। साथ ही ड्रंक एंड ड्राइव का मामला सामने आने पर सख्ती से निपटने की बात कही है। इसी तरह सुरक्षा के लिहाज से पुलिस ने शहर के सभी थाना क्षेत्रों में चैकिंग पाइंट लगाने की बात कही है। नए साल के उपलक्ष्य में आयोजित कार्यक्रम को हर हाल में 12.30 बजे तक समेटने पुलिस ने आयोजनकर्ताओं को निर्देश दिए हैं। एएसपी सिटी अभिषेक माहेश्वरी के मुताबिक 31 दिसंबर की रात 2बजे तक वाहनों की जांच के साथ पुलिस की पेट्रोलिंग टीम शहर में गश्त करेगी।

इसके साथ ही सभी राजपत्रित पुलिस अफसर रात में ड्यूटी पर तैनात रहेंगे। एएसपी के मुताबिक आपात स्थिति से निपटने के लिए सभी थाना क्षेत्रों को निर्देशित किया गया है। नए साल के अवसर पर जहां कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं, वहां सादी वर्दी में पुरुष के साथ महिला पुलिसकर्मियों की तैनाती की व्यवस्था की गई है। पुलिस अफसर के मुताबिक शहर के प्रमुख 20 चौक-चौराहों को चिन्हांकित कर वहां चैकिंग पाइंट लगाए जाएंगे। साथ ही पुलिस अफसर ने नवा रायपुर के सभी एंट्री पाइंट पर चैकिंग पाइट लगाने दो से तीन पेट्रोलिंग वाहन द्वारा गश्त करने की जानकारी दी है।

उद्दंड करने वालों से सख्ती से निपटेंगे पुलिस अफसर के अनुसार शराब पीकर वाहन चलाने वालों के अलावा उद्दंडता दिखाने वालों के खिलाफ सख्ती से निपटने की पुलिस ने चेतावनी दी है। साथ ही शराब पीकर वाहन चलाते हुए पकड़े जाने वाले वाहनजब्त कर चालान कोर्ट में पेश किया जाएगा। उल्लेखनीय है कि 31 दिसंबर शनिवार होने की वजह से कोर्ट सोमवार को खुलेगी। ऐसे में शराब पीकर वाहन चलाने वाले चालकों को कोर्ट से वाहन की सुपुर्दगी दो दिन बाद ही मिल पाएगी। साथ ही ड्रंक एंड ड्राइव मामले में जुर्माना राशि 10 हजार रुपए कर दी गई है।

सार्वजनिक जगह पर केक काटा तो खैर नहीं नए साल या जन्मदिन के अवसर पर आजकल बीच सड़क पर पटाखे फोड़ने के साथ केक काटने का प्रचलन शुरू हो गया है। ऐसा करने से आने-जाने वालों को परेशानी का सामना करना पड़ता है। इसे देखते हुए पुलिस ने सार्वजनिक जगह एवं सड़क पर केक काटने वालों के खिलाफ कार्रवाई करने की बात कही है।

50 होटलों में नए साल पर मचेगी धूम

पुलिस अफसर के अनुसार नए वर्ष के उपलक्ष्य में राजधानी के 45 से 50 होटलों में कार्यक्रम होने जा रहे हैं। जिन थाना क्षेत्रों के होटलों में कार्यक्रम होने हैं, वहां संबंधित थाना क्षेत्र की पुलिस कानून व्यवस्था पर नजर रखेगी। इसके साथ ही पुलिस की पेट्रोलिंग पार्टी वहां गश्त करने के लिए पहुंचेगी।

Tags

Next Story