CG Election : वाह री सियासत... मतदान की पूर्व संध्या यहां प्रत्याशी ने बदल लिया पाला, पढ़िए कौन है वह

जांजगीर-चांपा। छत्तीसगढ़ में शुक्रवार को मतदान होना है ऐसे में सारी राजनैतिक पार्टियां घर-घर जाकर जनता से मिल रही है। चुनाव से एक दिन पहले जेसीसीजे पार्टी को उनके ही प्रत्याशी ने बड़ा झटका दिया है। जेसीसीजे के सक्ती विधानसभा के प्रत्याशी राज कुमार पटेल ने जोगी कांग्रेस से इस्तीफा देकर कांग्रेस का दामन थाम लिया है।
आपको बता दें कि, जेसीसीजे ने सक्ती विधानसभा से राज कुमार पटेल को प्रत्याशी बनाया था। लेकिन चुनाव होने के जब एक दिन से भी कम समय बचा था तो उन्होंने इस्तीफा देकर कांग्रेस का दामन थाम दिया। सूत्रों ने बताया कि, राज कुमार पटेल ने चुनाव लड़ने के लिए जेसीसीजे के प्रदेश अध्यक्ष अमित जोगी से सहयोग मांगा था पर उन्हें सहयोग नहीं मिला जिसके बाद उन्होंने जेसीसीजे अलविदा कहने का मन बना पार्टी से इस्तीफा दे दिया। राज कुमार पटेल के इस्तीफे पर जेसीसीजे की तरफ फिलहाल कोई बयान जारी नहीं किया गया है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS