विधानसभा के शीतकालीन सत्र का दूसरा दिन, विपक्ष के दिख सकते हैं आक्रामक तेवर

विधानसभा के शीतकालीन सत्र का दूसरा दिन, विपक्ष के दिख सकते हैं आक्रामक तेवर
X
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और शिक्षा मंत्री प्रेमसाय सिंह के काम के विभागों से संबंधित वार्षिक प्रतिवेदन पटल में रखे जाएंगे। छत्तीसगढ़ राज्य विद्युत नियामक आयोग विनिमय 2020 पटल में रखा जाएगा। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल 2021-22 के द्वितीय अनुपूरक पेश करेंगे। पढ़िए पूरी ख़बर...

रायपुर: विधानसभा के शीतकालीन सत्र के दूसरे दिन सदन में जमकर हंगामा हो सकता है। इसके लिए विधानसभा में आज की कार्यवाही दो ध्यानाकर्षण सूचना दी गई है। जिसमें से एक के माध्यम से प्रदेश में बढ़ते प्रदूषण का मुद्दा विपक्षी विधायक अजय चंद्राकर समेत उनके साथी सदस्यों ने उठाने की तैयारी में है। वहीं सत्तापक्ष के ही विधायक अमितेश शुक्ला ने हरित क्रांति योजना के तहत मिनी राइस मिल में यंत्र खरीदी के मामले पर भ्रष्टाचार का एक मुद्दा सदन में उठाने के लिए ध्यानाकर्षण की सूचना प्रस्तुत की है। इधर विपक्ष ने कवर्धा के मामले पर भी सदन में चर्चा कराए जाने के लिए आसंदी से मांग करने की तैयारी में है। विपक्ष इसके लिए स्थगन प्रस्ताव लाकर इस मामलें में चर्चा कराने की मांग कर सकता है। यदि प्रस्ताव अग्राह्य होता है तो इस मामले में सदन के भीतर जोरदार हंगामा विपक्ष द्वारा किए जाने के आसार है।

Tags

Next Story