संक्रमण दर में बेमेतरा टॉप पर, रायपुर और बिलासपुर में गिरावट

रायपुर. कोरोना संक्रमण दर में लगातार आ रही गिरावट के बीच बेमेतरा जिला टॉप पर है, वहां जांच में आठ फीसदी संक्रमित पाए जा रहे हैं। रायपुर जिले में संक्रमण की औसत दर 7 और बिलासपुर में 6 फीसदी तक पहुंच चुकी है। वर्तमान में प्रदेश में 65 हजार से ज्यादा लोगों की जांच में पांच हजार से कम मामले सामने आए, वहीं मौतें भी सौ से कम दर्ज की गई हैं। एक माह पहले अप्रैल में प्रदेश में कोरोना पीक पर था और संक्रमण के साथ मौत के मामले भी रिकार्डतोड़ सामने आ रहे थे। अब मई में यह गिरते क्रम में है।
वर्तमान में प्रदेश में संक्रमण दर 7.5 फीसदी है, जिसमें राजनांदगांव, सुकमा और बीजापुर में 2 फीसदी, कबीरधाम, कांकेर में 3 प्रतिशत, दुर्ग 4, नारायणपुर, कोरबा में 5, बिलासपुर 6, रायपुर, बलौदाबाजार, जशपुर तथा दंतेवाड़ा में 7 फीसदी तथा एकमात्र बेमेतरा जिले में यह 8 फीसदी है। प्रदेश में खुशी की बात यह भी है कि नए केस की तुलना में स्वस्थ होने वालों की संख्या काफी अधिक है। शुक्रवार को मिले 4943 नए केस की तुलना में ठीक होने वालों की संख्या 9867 रही, जिसके बाद एक्टिव केस भी घटकर 76446 तक पहुंच गए हैं। इसी तरह जिलों में कोरोना की वजह से थोक में हो रही मौतों में भी भारी कमी आई है। शुक्रवार को मौतों की संख्या घटकर 96 हो गई, जिसमें सर्वाधिक 13 रायगढ़, 11 रायपुर तथा 10 मौतें बिलासपुर में हुईं। वहीं दंतेवाड़ा, सुकमा, नारायणपुर, बीजापुर, कांकेर में कोरोना की वजह से एक भी जान नहीं गई।
इतने को लगा टीका
शुक्रवार को 18 से 44 साल आयुवर्ग के 25244 लोगों को टीका लगाया गया। इसमें अंत्योदय 1606, बीपीएल 8442, एपीएल के 14233 तथा फ्रंटलाइन वर्कर के 233 लोगों का वैक्सीनेशन किया गया। इसके लिए प्रदेश में 511 केंद्र बनाए गए थे।
इन जिलों में मिले केस
शुक्रवार को सबसे ज्यादा कोरिया जिले में 431, सूरजपुर 414, बलरामपुर 368, रायगढ़ में 358, रायपुर 348, जांजगीर-चांपा में 318, सरगुजा 315 तथा जशपुर में 267 केस मिले। इसके अलावा अन्य जिलों में कोरोना के मामले 200 से भी कम रहे और दुर्ग जिले में 127 प्रकरण सामने आए।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS