नौकरी दिलाने के नाम पर झांसेबाजी करने वाला गिरफ्तार

MBA पास युवक से ठग लिए बीस लाख, जारी कर दिया फर्जी नियुक्ति पत्र
रायपुर। सरकारी नौकरी दिलाने का झांसा देकर बेरोजगारों से लाखों की ठगी करने वाले को रायपुर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने गिरफ्तार ठग का परिचय गोबरा नवापारा निवासी सिद्धार्थ बंगानी (31) के रूप में दी है। पुलिस के मुताबिक पीड़ित तारकेश्वर कुमार साहू ने गोबरा नवापारा थाने में इस मामले की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। पीड़ित ने एमबीए और पीजीडीसीए की पढाई की थी और वह साल 2010 से 2017 तक पुणे में प्राईवेट नौकरी में था। इस बीच तबियत खराब होने से वह वापस लौट आया और तब से बेरोजगार था। इसी दौरान उसका संपर्क सिद्धार्थ बंगानी से हुआ, जिसने अपनी पहुंच बड़े अधिकारियों से होना और मंत्रालय में डाटा इन्ट्री ऑपरेटर के पद पर नौकरी लगाने का झांसा लेकर पीड़ित से अलग – अलग किश्तों में कुल 20 लाख की ठगी की। आरोपी ने न तो नौकरी लगवाई और न ही पैसे वापस किये। बंगानी ने ऐसे ही एक और पीड़ित अनुराग दास नामक व्यक्ति को भी नौकरी लगाने का झांसा देकर उससे भी 2,01,000/- रुपये की ठगी की थी। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर पूछताछ करने पर आरोपी ने साहू को नौकरी दिलाने के नाम पर 20 लाख की ठगी करने के साथ ही अन्य लोगों को भी नौकरी लगाने का झांसा देकर लाखों की ठगी करना कबूल कर लिया। आरोपी ने पुलिस को बताया उसने पीड़ित को फर्जी नियुक्ति पत्र भी दिया था।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS