जल्द खुलेंगी 112 नई राशन दुकानें, कोर्ट में लगा स्टे हटा

रायपुर। राशन लेने के लिए कार्ड धारको को अब लंबी कतार में खड़ा नहीं होना पड़ेगा, क्योंकि जल्द ही 112 नई राशन दुकानें खोली जाएंगी। रायपुर जिले में कार्ड धारकों को आसानी से राशन मिल सके, इसके लिए खाद्य विभाग ने 112 नई राशन दुकानों को खोलने के लिए पहले ही दुकानों का आबंटन कर चुका है, लेकिन इन दुकानों के विरोध में कुछ लोगों ने हाईकोर्ट में याचिका लगा दी थी, जिसके बाद से इस पर स्टे लगा हुआ था। विभागीय अधिकारियों के अनुसार अब यह स्टे हट गया है, लेकिन उन्हें इंतजार है, तो बस नई दुकानें खोलने के लिए अधिकृत रूप से आदेश जारी होने का। इस आदेश के बाद विभाग दुकानें खोलने की प्रक्रिया शुरू कर देगा।
करीब आठ महीने पहले की गई थी 112 नई दुकानें आबंटित
खाद्य विभाग ने सालभर पहले जिले में 112 नई राशन दुकानें खोलने के लिए आवेदन मंगाए थे। इन आवेदनों के मिलने के दो महीने बाद विभाग ने इन दुकानों को आबंटन करते हुए इसकी सूची भी जारी कर दी थी, लेकिन इस दौरान कुछ पुरानी राशन दुकानों के संचालकों ने नई दुकानें खोले जाने के विरोध में हाईकोर्ट में याचिका लगा दी थी, जिस पर स्टे भी मिल गया था। स्टे लगने के बाद से नई राशन दुकानें खुलने पर आठ महीने तक पेंच फंसा रहा, लेकिन अब स्टे हट गया है, जिसके बाद नई राशन दुकानें खुलने का रास्ता भी साफ हो गया है।
हर वार्ड में 3-3 राशन दुकान होगी संचालित
रायपुर जिले में 585 राशन दुकान संचालित है। इनमें रायपुर नगर निगम अंतर्गत 130 राशन दुकानें संचालित हैं, वहीं दो लाख 50 हजार राशन कार्डधारी हैं। ऐसे में कहीं दो, तो कहीं एक राशन दुकान संचालित हो रही है, जिसके कारण इन दुकानों में राशन लेने के दौरान कार्डधारियों की लंबी कतार लगी रहती है। इसके कारण राशन लेने में हितग्राहियों को कई घंटे लग जाते हैं। 112 नई राशन दुकानें खुलने के बाद प्रत्येक वार्ड में कम से कम 3 राशन दुकानें हो जाएंगी। इससे कार्ड धारकों को राशन दुकानों में लगने वाली कतार में खड़ा होना भी नहीं पड़ेगा और उन्हें आसानी से राशन मिलेगा।
प्रत्येक राशन दुकान में कार्ड की संख्या होगी निर्धारित
नई राशन दुकानें खुलने के बाद हर वार्ड में 3 राशन दुकानें संचालित होंगी। इससे राशन दुकानों में पंजीकृत कार्ड धारकों की कार्ड की संख्या भी निर्धारित की जाएगी। अब तक किसी राशन दुकान में एक हजार से ज्यादा, तो कहीं 15 सौ से ज्यादा कार्ड पंजीकृत हैं। नई राशन दुकानों के खुलने के बाद प्रत्येक राशन दुकान में कार्डों की संख्या भी पांच सौ तय की जाएगी, ताकि दुकानों में लोगों को आसानी से राशन मिल सके।
अधिकृत आदेश जारी होने का इंतजार
हाईकोर्ट में नई दुकानों को लेकर लगी याचिका पर स्टे लगा हुआ था। स्टे अब हट गया है। अधिकृत आदेश जारी होने का इंतजार है। इसके बाद जारी सूची के अनुसार 112 नई दुकानों काे खोलने के लिए कहा जाएगा।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS