सुपेबेड़ा में एक और मौत : दो साल से किडनी की बीमारी से ग्रसित लेखन की गई जान, अब इस बीमारी से मरने वालों की संख्या 81 तक जा पहुंची

सुपेबेड़ा में एक और मौत : दो साल से किडनी की बीमारी से ग्रसित लेखन की गई जान, अब इस बीमारी से मरने वालों की संख्या 81 तक जा पहुंची
X
सुपेबेड़ा गांव पानी की खराबी के चलते किडनी की बीमारी से पीडितों का गांव के रूप में देशभर में जाना जाने लगा है। गांव वालों को अब तक आश्वासन ही मिल रहे हैं लेकिन पीने का साफ पानी नसीब नहीं हो पाया है। पढ़िए पूरी खबर...

देवभोग। गरियाबंद जिले के किडनी की बीमारी के नाम पर शापित गांव सुपेबेड़ा में एक और मौत हो गई है। किडनी की बीमारी से पीड़ित सुपेबेड़ा गॉव के लेखन आडिल की मौत हो गई है। ग्रामीणों के मुतबिक मृतक 2020 से ही किडनी की बीमारी से जूझ रहा था। मृतक लेखन की इस बीमारी से मौत के बाद अब इस गांव में किडनी की बीमारी से जान गंवाने वालों की संख्या 81 हो गई है।

उल्लेखनीय कि पिछले लगभग दशक भर से गरियाबंद जिले का सुपेबेड़ा गांव पानी की खराबी के चलते किडनी की बीमारी से पीडितों का गांव के रूप में देशभर में जाना जाने लगा है। गांव वालों को अब तक आश्वासन ही मिल रहे हैं लेकिन पीने का साफ पानी नसीब नहीं हो पाया है। पिछली सरकार ने भी इस गांव को राहत देने के लिए कई योजनाओं पर विचार किया लेकिन धरातल पर कोई भी योजना अमल में नहीं आ पाई। ठीक उसी तरह वर्तमान सरकार भी गांवावालों को पीन का साफ पानी लगभग 10 किमी. दूर बहने वाली नदी से मुहैया कराने की घोषणा तो कर चुकी है, लेकिन गांव तक पीने का साफ पानी कब तक पहुंच पाएगा यह अभी भी सवालों के घेरे में है।


Tags

Next Story