एक कदम स्वच्छता के लिए : कलेक्टर के निर्देश पर चला स्वच्छता अभियान...बच्चों की सुरक्षा के लिए की गई साफ-सफाई

एक कदम स्वच्छता के लिए : कलेक्टर के निर्देश पर चला स्वच्छता अभियान...बच्चों की सुरक्षा के लिए की गई साफ-सफाई
X
सन 2023- 24 शिक्षा सत्र प्रारंभ होने जा रहा है, इसे ध्यान मे रखते हुए कलेक्टर जयवर्धन ने जिले के सभी स्कूलों में साफ - सफाई करने के निर्देश जारी किए गए है। पढ़िए पूरी खबर...

एनिश पुरी गोस्वामी-मोहला । छत्तीसगढ़ के मोहला मानपुर अंबागढ़ चौकी जिले के कलेक्टर एस जयवर्धन के निर्देशन में जिले में शिक्षा सत्र प्रारंभ होने के पूर्व सभी शैक्षणिक संस्थाओं में शनिवार को स्वच्छता अभियान चलाया गया। स्कूल में सुबह 7 बजे से 9 बजे तक शिक्षा और दीक्षा के लिए साफ - सफाई की गई।

दरअसल,सन 2023- 24 शिक्षा सत्र प्रारंभ होने जा रहा है, इसे ध्यान मे रखते हुए कलेक्टर जयवर्धन ने जिले के सभी स्कूलों में साफ - सफाई करने के निर्देश जारी किए गए है। इसके बाद 617 प्राथमिक शाला , 208 माध्यमिक शाला, 36 हाई स्कूल, 51 हायर सेकेंडरी स्कूलों के साथ-साथ हॉस्टल आश्रम के किचन शेड, प्रांगण, शाला परिसर और आसपास की साफ - सफाई की गई। इस अभियान को सफल बनाने के लिए नागरिक ,अभिभावक, पंचायत प्रतिनिधि ,शिक्षक, शिक्षिकाएं ने मदद की हैं। देखिए वीडियो -


Tags

Next Story