वनांचल तक पहुंचा आनलाइन सट्टे का कारोबार : टी-20 क्रिकेट मैच के दौरान पकड़े गए दो आनलाइन सटोरिए... कार में चल रहा था काला कारोबार

एनिशपुरी गोस्वामी-मोहला। नवगठित मोहला मानपुर जिले में भी क्रिकेट मैचों पर सट्टे के कारोबार ने पांव पसार लिया है। पुलिस ने यहां दो सटोरियों को पकड़ा है। भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच चल रहे टी-20 मैच के दौरान ये सटोरिए आनलाइन सट्टा खिला रहे थे। पकड़े गए दोनो सटोरिए अंबागढ़ चौकी नगर बताए गए हैं। सटोरियों के कब्जे से लाखों रुपए की सट्टा पट्टी, नगदी सहित मोबाइल फोन व टोयोटा कार पुलिस ने जब्त किया है।
मोहला पुलिस के मुताबिक जिले में घूम-घूम कर क्रिकेट सट्टा चलाने वाले दो आरोपियों को मुखबीर की सूचना पर पकड़ा गया है। अंबागढ़ चौकी निवासी मोन्टू उर्फ राकेश त्रिपाठी, पिता दिलीप कुमार त्रिपाठी उम्र 39 साल एवं सलीम खान, पिता ए आर. खान उम्र 50 साल को क्रिकेट सट्टा पट्टी लिखते समय मोहला स्थित जैन पेट्रोल पंप के पास पुलिस ने रंगे हाथ पकड़ लिया। आरोपी मोन्टू उर्फ राकेश त्रिपाठी के कब्जे से क्रिकेट सट्ट पट्टी 6 नग, एक नग डाट पेन, नगदी रकम 10 हजार रुपये एवं सलीम खान से 1 नग टोयेटा कार क्रमांक CG04 ML 6100, दो नग मोबाईल, 6 नग क्रिकेट सट्टा पट्टी, नगदी रकम 10.000 रुपये ज़ब्त किया गया है। पुलिस के अनुसार दोनों आरोपियों के पास से लगभग 13 लाख रुपए का सट्टा पट्टी पुलिस ने ज़ब्त किया और उन पर कार्रवाई की है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS