Online Betting : यहां सजा था वर्ल्डकप क्रिकेट पर सट्टे का बाजार, बड़ा सरगना, ED की राडार में आ चुके फाइनेंसर समेत 5 पकड़े गए

मो. हसन-रायपुर। वर्ल्ड कप क्रिकेट (World Cup Cricket)की शुरुआत के साथ ही छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में ऑनलाइन सट्टे का कारेाबार (online betting business) जोर पकड़ने लगा है। ऐसे ही एक आनलाइन सट्टे के अड्उे पर रायपुर पुलिस ने दबिश दी है। पुलिस (police ) ने गुढ़ियारी क्षेत्र (Gudhiyari area)में ऑनलाइन क्रिकेट सट्टा खिलाने वाले पाँच सटोरियों को गिरफ्तार किया है। सट्टे के इस कारोबार का प्रमुख सरगना आकाश अग्रवाल बताया जा रहा है। साथ एक बड़े फायनेंसर और ईडी की राडार में आ चुके कलेक्शन मास्टर आकाश खटवानी समेत पराधन साहू, रुपेश कुमार, राम गोपाल जैन को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया है। इनके पास से नकदी रकम और बड़े पैमाने पर खाईवाली के सबूत मिले हैं। पुलिस इनके पास से मिले इलेक्ट्रानिक एविडेंसेस को खंगाल रही है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS