चारों तरफ बस आग ही आग : धधक रहा रजनी का जंगल, चारों ओर बस लपटें और धुआं ही धुआं...

भैयाथान। विकासखण्ड भैयाथान के ग्राम पंचायत बैजनाथपुर के ग्राम रजनी के जंगल में भीषण आग लग गई। आग इतनी भीषण थी कि जब तक लोगों ने आग की लपटें व धुआं देखा तब तक आग बहुत दूर तक फैल गई। वहां के ग्रामीणों ने मौके पर जाकर आग बुझाने का प्रयास किया, लेकिन हवा चलने के कारण आग तेजी से फैलती रही। आग की लपटें जंगल को अपनी चपेट में ले चुकी है।
मिली जानकारी के अनुसार, यह आग रजनी जंगल के बीच और सड़क के किनारे लगी हुई है जो हवा के साथ बढ़ रही है। बता दे कि गर्मियों के मौसम में पतझड़ के चलते आसानी से आग लग जाती है। जंगल में आग लगने से छोटे और कुछ बड़े पौधे जल गए। जंगल में आग लगने के पीछे का कारण महुआ की अच्छी आवक के लिए पेड़ों के नीचे लगाई जाने वाली आग है। रजनी के जंगलों में लगने वाली आग से जहां छोटे व बड़े पेड़ों को नुकसान पहुंच रहा है। वहीं छोटे-छोटे वन्यजीव, पक्षियों के अंडे, सांप सहित अन्य भूमिगत रहने वाले जीव भी जल जा रहे हैं। आग को अगर समय रहते नहीं बुझाया गया तो जंगल के हरे भरे पेड़ आग से खाक हो जाएंगे। तो वही दूसरी ओर ग्राम माड़र के जंगलों में भी आग लगी हुई है। साथ ही भैयाथान से लगे ओडगी विकासखंड के भकुरा जंगल में भी आग लगी है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS