3 फीसदी से अधिक दर वालों को ही मिलेगा सफाई का ठेका, जनवरी के अंत तक तय होगा ठेकेदार

रायपुर। शहर की सफाई का का ठेका इस बार 3 फीसदी से अधिक रेट कोड करने वाले ठेेकेदारों को ही मिलेगा। जीरो परसेंट पर नो प्राफिट नो लाॅस पर ठेका लेने वाले ठेकेदारों की काम में ढिलाई से त्रस्त निगम प्रशासन ने इस बार सबक लेते हुए पहले ही तय कर दिया कि 70 वार्ड की सफाई का ठेका बिलो रेट पर टेंडर भरने वाले ठेकेदारों की जगह कम के कम 3 फीसदी अधिक दर पर रेट भरने वाले ठेकेदारों काे दिया जाएगा। माहांत तक सभी 70 वार्डों के लिए नए ठेकेदार तय कर लिए जाएंगे।
रायपुर शहर को देश के सबसे स्वच्छ शहर का तमगा दिलाने महापौर एजाज ढेबर, सफाई विभाग के अध्यक्ष नागभूषण राव ने आयुक्त के साथ गहन विचार विमर्श के बाद यह तय किया है कि दस जोन के 70 वार्ड में सफाई के लिए दिया जाने वाला ठेका नो प्राफिट नो लाॅस के पुराने फार्मूले पर नहीं दिया जाएगा। पुराने फार्मूले में जीरो परसेंट पर काम लेने वाले ठेकेदार द्वारा निर्धारित संख्या में सफाई कर्मचारी उपलब्ध कराने में कोताही और सफाई कार्य की गुणवत्ता को लेकर आ रही जनशिकायत को देखते हुए यह निर्णय लिया गया। स्वास्थ्य विभाग के अध्यक्ष नागभूषण राव ने हरिभूमि को बताया, इस बार वार्डाें में सफाई कर्मचारियों की कम उपस्थिति बर्दास्त नहीं की जाएगी। सफाई ठेका में निर्धारित संख्या के हिसाब से शत-प्रतिशत सफाई कर्मचारी रहेंगे, तभी ठेकेदार को बिल का भुगतान होगा।
नाली सफाई, सड़क सफाई के लिए 2800 सफाई कर्मचारियों का ठेका
नगर निगम का स्वास्थ्य विभाग 70 वार्ड में नाली और सड़क की सफाई ठेका कर्मचारियों के माध्यम से कराने के लिए नया ठेका कर रहा है। 70 वार्ड के लिए 2800 सफाई कर्मचारी उपलब्ध कराने वार्डवार ठेका होगा। इसमें वार्ड की जनसंख्या के हिसाब से सफाई कर्मचारियों की निर्धारित संख्या अनुरूप सफाई कर्मचारी उपलब्ध कराए जाएंगे। वर्तमान में शहर की सफाई का ठेका 40 ठेकेदारों के जिम्मे है, जिनके माध्यम से 2800 सफाई कर्मचारी ठेके पर उपलब्ध कराये जा रहे हैं। सफाई ठेकेदारों का पुराना ठेका 31 दिसंबर को समाप्त हो चुका है। ऐसे में नए ठेके में 3 फीसदी से अधिक रेट वाले सफाई ठेकेदारों का ही चयन कर सफाई कर्मचारी उपलब्ध कराने का काम दिया जाएगा।
जोन गैंग, बीएसयूपी गैंग के लिए ठेका
शहर के 70 वार्ड की सफाई के साथ ही जोन गैंग के लिए 10 से 15 सफाई कर्मचारी व बीएसयूपी आवासीय परिसर की सफाई के लिए 15 से 25 कर्मचारी और सेंट्रल गैंग जिसमें आवश्यकता अनुसार डिमांड होने पर सफाई कर्मचारी उपलब्ध कराने 250 सफाई कर्मचारियाें की सेंट्रल गैंग का अलग से ठेका होगा।
सफाई कर्मचारियों को गणवेश, दस्ताना उपलब्ध कराना अनिवार्य
सफाई विभाग के अध्यक्ष नागभूषण राव ने बताया, केंद्रीय स्वच्छता सर्वेक्षण 2023 में शहर को देश का सबसे स्वच्छ शहर बनाने शहर की सफाई पर सबसे ज्यादा फोकस किया जा रहा है। नए ठेके में ठेकेदारों सफाई कर्मचारियों को गणवेश और दस्ताना उनके खुद के खर्च पर उपलब्ध कराने की शर्त अनिवार्य रूप से रखी गई है। सफाई के इक्वीपमेंट से लेकर कर्मचारियों के भविष्य निधि, ईएसआई की राशि हर महीने ठेकेदार को संबंधित विभाग में जमा करानी होगी। देश व्यापी स्वच्छता रैंकिंग में सुधार हो, इसके लिए योजनाबद्ध तरीके से सभी जोनों के जोन कमिश्नर, जेडएचओ को सफाई कार्य की सतत मानिटरिंग का जिम्मा दिया जा रहा है।
जनवरी के अंत तक नया सफाई ठेका
इस माह के अंत तक शहर के 70 वार्डों में नया सफाई ठेका का काम पूरा कर लिया जााएगा। इस बार 3 प्रतिशत से अधिक दर पर ठेके में सफाई कर्मचारियों को गणवेश व दस्ताना अनिवार्य होगा। मुख्य रूप से शहर की सफाई व्यवस्था को मजबूत रखने पर सबसे ज्यादा ध्यान देंगे।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS