सरकारी अस्पतालों में OPD बंद : दर-दर भटक रहे मरीज, मिल रही केवल इमरजेंसी सेवा...

रायपुर। रायपुर के सरकारी अस्पतालों में कुछ दिनों से ओपीडी बंद है। जिसके कारण कई तरह के मुशकिलों का सामना गरीब मरीजों को करना पड़ रहा है। OPD बंद होने से मरीज हजारों मरीजों परेशान होकर इधर-उधर भटक रहे है। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हो, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र हो, जिला अस्पताल, मेडिकल कॉलेज, सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल इन सभी अस्पतालों में इसकी वजह है स्वास्थ्यकर्मियों की हड़ताल है। अभनपुर से जिला अस्पताल इलाज कराने पहुंची मीरा साहू ने कहा कि वे सुबह से भटक रही है। कोई कुछ नहीं बता रहा जो दो चार लोग अस्पताल में दिख रहे हैं उनका कहना है कि हड़ताल के चलते इलाज नहीं होगा।
नेहरु नगर से पहुंचे काशी यादव और स्वराज ने बताया कि हमें रूटीन में इंजेक्शन लगवाना होता है और पिछले दो दिनों से इंजेक्शन लगवाने के लिए भटक रहे है। आज फिर सुबह से आए हैं लेकिन अब तक इंजेक्शन नहीं लगा है। इसके साथ ही हॉस्पिटल अधीक्षक पीके गुप्ता ने कहा कि डॉक्टर बैठे हैं लेकिन नर्स, वॉर्ड बॉय, लैब टैक्नीशियन और अन्य कर्मचारी नहीं है। सभी हड़ताल पर है, तो काम कैसे होगा। जितना हो सकता है हम इमरजेंसी सेवा दे रहे है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS