आज से OPD सेवाएं शुरू, संक्रमण दर में कमी पर स्वास्थ्य विभाग का फैसला

आज से OPD सेवाएं शुरू, संक्रमण दर में कमी पर स्वास्थ्य विभाग का फैसला
X
प्रदेश में कोरोना संक्रमण की दर में काफी कमी आ गयी है. इसे देखते हुए स्वास्थ्य विभाग ने अस्पतालों में OPD सेवाएं फिर से शुरू करने और कोविड मरीजों के लिए आरक्षित बिस्तरों की संख्या को कम करने का फैसला लिया. इस सम्बंध में स्वास्थ्य संचालक ने कलेक्टरों को निर्देश जारी किए हैं.

रायपुर. प्रदेश में कोरोना संक्रमण की दर में कमी देखते हुए स्वास्थ्य विभाग ने आज से अस्पतालों में OPD सेवाएं फिर से शुरू करने का फैसला लिया है. साथ ही कोविड मरीजों के लिए आरक्षित बिस्तरों की संख्या में भी कमी की गयी है. इस सम्बंध में स्वास्थ्य संचालक ने कलेक्टरों को निर्देश जारी किए हैं.

बता दें कोरोना के तेजी से बढ़ते संक्रमण को देखते हुए सरकारी और निजी अस्पतालों की अधिकतर OPD सेवाओं को बंद कर दिया गया था. गैर जरुरी ऑपरेशन रोक दिये गए थे. साथ ही कोविड मरीजों के लिए 70 फीसदी बिस्तर आरक्षित किये गए थे.

अब कोरोना के संक्रमण दर में काफी कमी आई है. हास्पिटल में कोरोना मरीजों की संख्या पहले के मुकाबले बहुत कम है. इसे देखते हुए स्वास्थ्य विभाग ने आज से अस्पतालों में OPD सेवाएं फिर शुरू करने का फैसला लिया है. इसके लिए स्वास्थ्य संचालक ने जिले की सभी कलेक्टरों को निर्देश जारी किए हैं.

ओपीडी सेवाएं शुरू करने के साथ ही अस्पतालों में कोविड मरीजों के लिए पहले से आरक्षित किये गए 70 प्रतिशत बिस्तर को घटाकर 20 प्रतिशत करने के निर्देश भी जारी किये गए हैं.

Tags

Next Story