सरेआम गुंडागर्दी : चाय-नाश्ते का ठेला लगाने वाली पर फेंका खौलता तेल, हजारों रुपये का नाश्ता उधारी में किया, पैसे मांगने पर बदमाश ने की जान लेने की कोशिश

दुर्ग। छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले के पद्मनाभपुर चौकी क्षेत्र में, सड़क किनारे ठेला लगाकर चाय-नाश्ता बेचने वाली महिला पर एक बदमाश ने गरम तेल फेंक दिया। बताया जा रहा है कि उधारी के पैसे मांगने पर बदमाश ने ऐसा किया। बदमाश की इस हरकत से महिला बुरी तरह झुलस गई है। चीख-पुकार सुनकर राहगीर रुके और तड़प रही महिला को अस्पताल भिजवाया। इस बीच आरोपी युवक वहां से फरार हो गया।
बताया जा रहा है कि दुर्ग के पोटया क्षेत्र में रहने वाली 50 वर्षीय महिला ललिता साहू चाय और नाश्ते का ठेला लगाती है। दुर्ग के रहने वाले मोहम्मद इरफान ने महिला के ठेले से समोसा-चाय उधारी में लिया था। कई महीने का उधार होने पर महिला ने इरफान को 7 हजार रुपए उधारी होने की बात कही। पीड़ित महिला ने कहा- सात हजार नहीं तो कम से कम 5 हजार देने पर ही वह आगे उधारी में उसे नाश्ता देगी।
खौलते तेल से झुलस गई महिला
महिला की बात पर इरफान को गुस्सा आया। महिला उसी समय कड़ाही में तेल चढ़ाकर समोसा निकाल रही थी। इरफान ने कड़ाही का तेल उठाया और महिला पर डाल दिया। खौलते हुए तेल से महिला के चेहरे से लेकर पूरा शरीर बुरी तरह झुलस गया। राहगीर उसे तुरंत जिला अस्पताल ले गए, जहां से उसे सेक्टर 9 हॉस्पिटल रेफर किया गया। इलाज में खर्चा ज्यादा आने की बात पता चलने पर हास्पीटल से वह अपने घर चली गई। लेकिन इलाज को लेकर परिजन चिंतित हैं।
आरोपी को कड़ी सजा मिले
ललिता साहू का कहना है कि मैने इरफान से सिर्फ उधारी के पैसे ही मांगी थी, जो व्यक्ति खौलता तेल डालकर उसकी जान लेने की सोच सकता है वह सभी लोगों के लिए घातक है। वह आदतन बदमाश है। ऐसे युवक को कड़ी से कड़ी सजा दी जानी चाहिए।
आरोपी भेजा गया जेल
दुर्ग सीएसपी वैभव बैंकर ने बताया कि पद्मनाभपुर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया है। इसके बाद उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। आरोपी के खिलाफ एसिड अटैक जैसी धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है, जिससे महिला को शासन से कुछ लाभ भी मिल जाएगा।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS