खुला पुलिस सहायता केंद्र : उद्घाटन के दौरान विधायक के हाथों बंटवाए गर्म कपड़े

खुला पुलिस सहायता केंद्र :  उद्घाटन के दौरान विधायक के हाथों बंटवाए गर्म कपड़े
X
रेलवे स्टेशन के पास पुलिस ने ग्रामीणों की सुविधा के लिए नया पुलिस सहायता केंद्र खोल दिया है। बता दें कि यह इलाका अतिसंवेदनशील है। पढ़िए पूरी खबर.....

पंकज सिंह भदौरिया-दंतेवाड़ा। दक्षिण बस्तर दंतेवाड़ा में कामालूर रेलवे स्टेशन के पास दंतेवाड़ा पुलिस ने ग्रामीणों की सुविधा के लिए नया पुलिस सहायता केंद्र खोल दिया है। जिसमें नक्सल प्रभावित झिरका,बासनपुर, कामालूर जैसे अंदुरुनी ग्रामीणों को सुविधा मिलेगी। कामालूर रेलवे स्टेशन के पास खुले नए पुलिस सहायता केंद्र का उद्घाटन करने दंतेवाड़ा की विधायक देवती कर्मा पहुंची। इस अवसर पर ग्रामीण महिलाओं, पुरुषों और बच्चों को गर्म कपड़े भी बांटे।

दरअसल कामालूर रेलवे स्टेशन बहुत ही संवेदनशील नक्सल प्रभावित गांव में आता है। जहाँ नक्सलियों से निपटने के लिए आरपीएफ ने एलीट कमांडो का कैम्प बैठाया है, जो दंतेवाड़ा से किरन्दुल तक रेलवे लाइन दोहरीकरण का काम डीआरजी जवानों के सहयोग से करेगी। इसी कैम्प में दंतेवाड़ा पुलिस ने, पुलिस सहायता केंद्र खोला है। अब नक्सलियों से निपटने के लिए आरपीएफ और जिला पुलिस बल एक साथ मिलकर कामालूर इलाके काम करेगी।


Tags

Next Story