ओपन स्कूल की परीक्षाएं भी रद्द, घर ले जाकर पर्चे हल करेंगे छात्र

ओपन स्कूल की परीक्षाएं भी रद्द, घर ले जाकर पर्चे हल करेंगे छात्र
X
माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा 10वीं-12वीं की ऑफलाइन परीक्षाएं रद्द किए जाने के बाद राज्य ओपन स्कूल ने भी अपनी परीक्षाएं रद्द कर दी हैं। शुक्रवार को इस संदर्भ में आदेश जारी किया गया। माशिम द्वारा 12वीं कक्षा के परीक्षार्थियों के मूल्यांकन के लिए जो पद्धति अपनाई जा रही है, वही नियम ओपन बोर्ड की परीक्षाओं में भी लागू किया गया है। छात्र प्रश्नपत्र और उत्तरपुस्तिकाएं अपने घर ले जा सकेंगे। घर पर पर्चे हल करने के बाद छात्रों को इन्हें अपने परीक्षा केंद्रों में निर्धारित तिथि में जमा करना होगा।

रायपुर. माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा 10वीं-12वीं की ऑफलाइन परीक्षाएं रद्द किए जाने के बाद राज्य ओपन स्कूल ने भी अपनी परीक्षाएं रद्द कर दी हैं। शुक्रवार को इस संदर्भ में आदेश जारी किया गया। माशिम द्वारा 12वीं कक्षा के परीक्षार्थियों के मूल्यांकन के लिए जो पद्धति अपनाई जा रही है, वही नियम ओपन बोर्ड की परीक्षाओं में भी लागू किया गया है। छात्र प्रश्नपत्र और उत्तरपुस्तिकाएं अपने घर ले जा सकेंगे। घर पर पर्चे हल करने के बाद छात्रों को इन्हें अपने परीक्षा केंद्रों में निर्धारित तिथि में जमा करना होगा।

12वीं कक्षा के छात्रों को उत्तरपुस्तिका और प्रश्नपत्र का वितरण 21 से 25 जून तक किया जाएगा। छात्र इसे हल करने के पश्चात उत्तरपुस्तिकाएं संबंधित अध्ययन केंद्र में 26 से 30 जून तक जमा कर सकते हैं। वहीं दसवीं कक्षा के छात्रों को 1 से 5 जुलाई तक उत्तरपुस्तिकाएं और प्रश्नपत्र दिए जाएंगे। छात्र 6 से 10 जुलाई तक इन्हें जमा कर सकेंगे। छात्रों को पांच दिन का वक्त पर्चे हल करने के लिए दिया जाएगा। कौन सी तिथि में छात्रों को प्रश्नपत्र वितरित होगा, इसकी जानकारी उन्हें रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर मैसेज के जरिए दी जाएगी।

कोरोना संक्रमित छात्रों के लिए सुविधा

माशिम की तर्ज पर ओपन स्कूल द्वारा भी कोरोना संक्रमित छात्रों को विशेष सुविधा दी गई है। यदि किसी छात्र को कोरोना संक्रमण हो जाता है तो उसके स्थान पर छात्र द्वारा अधिकृत व्यक्ति उत्तरपुस्तिकाएं लेने तथा जमा करने आ सकता है। इसके लिए छात्र के कोरोना पॉजिटिव होने की रिपोर्ट, आवेदनपत्र तथा संबंधित व्यक्ति का पहचानपत्र आवश्यक होगा। यदि किसी छात्र द्वारा उत्तरपुस्तिकाएं निर्धारित समयसीमा में जमा नहीं की जाती है तो ऐसे छात्र को परीक्षा में अनुपस्थित माना जाएगा। सभी छात्रों को एक मुख्य उत्तरपुस्तिका तथा एक पूरक उत्तरपुस्तिका प्रदान की जाएगी। इसके अतिरिक्त पूरक उत्तरपुस्तिका की आवश्यकता होने पर छात्र ए-4 साइज के पन्नों का इस्तेमाल कर सकेंगे।

लगातार दूसरे वर्ष भी ऐसी व्यवस्था

लगभग डेढ़ लाख छात्रों ने ओपन बोर्ड की परीक्षाओं के लिए आवेदन किया है। ओपन स्कूल की परीक्षाएं 24 मई से 15 जून तक आयोजित की जानी थी, लेकिन कोरोना संक्रमण को देखते हुए इसे स्थगित कर दिया गया था। लंबे वक्त बाद भी परिस्थितियां सामान्य नहीं होने के कारण लगातार दूसरे वर्ष छात्रों को घर में बैठकर परीक्षा दिलाने की सुविधा ओपन स्कूल द्वारा दी जा रही है। राज्य ओपन स्कूल की मुख्य और अवसर दोनों ही परीक्षाओं के लिए यह व्यवस्था की गई है।

Tags

Next Story