आपरेशन मानसून : फोर्स ने बदली रणनीति, अब बरसते पानी में भी नक्सलियों का पीछा करते रहेंगे सुरक्षाबलों के जवान

आपरेशन मानसून : फोर्स ने बदली रणनीति, अब बरसते पानी में भी नक्सलियों का पीछा करते रहेंगे सुरक्षाबलों के जवान
X
इस बार फोर्स हमलावर है और नक्सली मारे-मारे फिर रहे हैं। इससे पहले कि नक्सली हमले की कोई कारगर रणनीति बनाते फोर्स ने आपरेशन मानसून लांच कर दिया। फोर्स की बदली रणनीति नक्सलियों पर भारी पड़ रही है। पढ़िये पूरी खबर-

जगदलपुर। बस्तर में बरसात के मौसम में जब नदी-नाले उफान पर होते हैं तब नक्सली फोर्स पर हमला कर दुर्गम जंगलों में गुम हो जाते हैं। कुछ साल पहले तक जून से अगस्त के बीच फोर्स पर हमले की कई बड़ी वारदातें सामने आ चुकी हैं।

हालांकि अब स्थिति बदल गई है। इस बार फोर्स हमलावर है और नक्सली मारे-मारे फिर रहे हैं। इससे पहले कि नक्सली हमले की कोई कारगर रणनीति बनाते फोर्स ने आपरेशन मानसून लांच कर दिया। फोर्स की बदली रणनीति नक्सलियों पर भारी पड़ रही है। बस्तर आईजी ने कहा विगत वर्षों से लगातार मानसून सत्र में पुलिस को भारी कामयाबी मिली बस्तर में तैनात सुरक्षा बल इस मानसून में भी नक्सली अभियान चलाएगी इसके लिए सुरक्षा बलों को विशेष प्रशिक्षण भी दिया गया मानसून कितना भी विपरोत हो नक्सली अभियान जारी रहेगा उन्होंने आगे ये भी बोला इस अभियान के दौरान शासन की विकास कार्यों में कोई बाधा न आये सुरक्षा बल हमेसा तैयार है।

Tags

Next Story