पेंडिंग राशन कार्ड बनवाने का मौका- भिलाई निगम के वार्डों में 21 से 26 फरवरी तक शिविर आयोजित

भिलाई। भिलाई निगम के वार्डों में 21 से 26 फरवरी तक राशन कार्ड के लिए शिविर आयोजित किया जा रहा है। इस शिविर में निगम के अधिकारी और कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई जाएगी। निगम क्षेत्र के ऐसे लोग जिनका राशन कार्ड नहीं बना है। जिन्हें छूटे हुए परिवार का नाम कार्ड में जुड़वाना या कटाना हो। जिन्हें नया एपीएल व बीपीएल राशनकार्ड बनवाना है। ऐसे लोग अपने वार्ड के शिविर में जाकर राशन कार्ड के लिए अपना आवेदन दे सकते हैं। निगम आयुक्त प्रकाश सर्वे ने बताया कि राज्य शासन के निर्देश पर इसके लिए निर्देश जारी कर दिए हैं। महापौर नीरज पाल ने भी शिविर के माध्यम से अधिक से अधिक लोगों को लाभान्वित करने को कहा है। इस शिविर में छूटे हुए लोगों को राशन कार्ड बनाने और पेंडिंग राशन कार्ड का निराकरण कराने का मौका मिलेगा।
कहां किस दिन लगेगा शिविर
नेहरू नगर जोन क्षेत्र की बात करें तो यहां 21 फरवरी को वार्ड 1 जुनवानी के सांस्कृतिक भवन बाजार चौक खमरिया में शिविर आयोजित किया जाएगा। इसी दिन वार्ड 2 स्मृति नगर के सोसाइटी कार्यालय में, वार्ड 3 मॉडल टाउन वार्ड के सांस्कृतिक मंच कोसानगर में, 22 फरवरी को वार्ड 4 नेहरू नगर के सियान सदन नेहरू नगर में, वार्ड 5 कोसानगर के सामुदायिक भवन में, वार्ड 6 प्रियदर्शनी परिसर के लोही पेट्रोल पंप के पास सतनाम भवन में, 23 फरवरी को वार्ड 7 राधिका नगर के सियान सदन राधिका नगर में, वार्ड 8 कृष्णा नगर के हनुमान मंदिर के पास मंच में, वार्ड 9 राजीव नगर सुपेला के राजीव चौक मंच में, 24 फरवरी को वार्ड 10 लक्ष्मी नगर सुपेला के मछली मार्केट के पीछे मंच में, वार्ड 11 फरीदनगर के सियान सदन कोहका टाटा लाइन में, वार्ड 12 रानी अवंती बाई के व्यामशाला कोहका में, 25 फरवरी को वार्ड 13 पुरानी बस्ती कोहका के मंगल बाजार के पास भवन में, वार्ड 17 नेहरू भवन सुपेला में, वार्ड 18 कांट्रैक्टर कॉलोनी के आमोद भवन सुपेला में।
जोन 5 में कब कहां लगेंगे शिविर
21 फरवरी को वार्ड क्रमांक 57 सेक्टर 4 पूर्व के लिए सड़क 14 के सामने मंच, वार्ड क्रमांक 58 सेक्टर 4 पश्चिम के लिए सड़क 29 एवं 30 के बीच मंच में, वार्ड क्रमांक 61 सेक्टर 6 पूर्व के लिए समीपस्थ नगर निगम कार्यालय में, 22 फरवरी को वार्ड क्रमांक 59 सेक्टर 5 पूर्व के लिए सड़क 12 एवं 13 के बीच मंच में, वार्ड क्रमांक 60 सेक्टर 5 पश्चिम के लिए सत् विजय ऑडिटोरियम में, वार्ड क्रमांक 62 सेक्टर 6 मध्य के लिए ई मार्केट के सामने मंच में, 23 फरवरी को वार्ड क्रमांक 63 सेक्टर 6 पश्चिम के लिए ई मार्केट के सामने मंच में, वार्ड क्रमांक 66 सेक्टर 7 पूर्व के लिए सड़क तीन एवं चार के बीच मंच में, वार्ड क्रमांक 68 सेक्टर 8 के लिए बी एन एस स्कूल में, 24 फरवरी को वार्ड क्रमांक 66 सेक्टर 10 गुड़िया मंच में, वार्ड क्रमांक 67 सेक्टर 7 पश्चिम के रेलवे स्टेशन बस्ती में, वार्ड क्रमांक 69 सेक्टर 9 हॉस्पिटल सेक्टर के लिए वरिष्ठ नागरिक मंच में, 25 फरवरी को वार्ड क्रमांक 64 सिविक सेंटर के लिए सड़क 11 एवं 12 के बीच मंच में, 26 फरवरी को वार्ड क्रमांक 70 शहीद कौशल यादव हुडको वार्ड के लिए सियान सदन हुडको में शिविर आयोजित किया जाएगा।
वैशाली नगर जोन क्षेत्र में कहां कब लगेगा शिविर
21 फरवरी को वार्ड क्रमांक 14 शांति नगर दशहरा मैदान शेड में, वार्ड 15 अंबेडकर नगर के सांस्कृतिक भवन में, वार्ड 16 सुपेला बाजार के सामुदायिक भवन में, 22 फरवरी को वार्ड 19 राजीव नगर के वार्ड कार्यालय राजीव नगर में, वार्ड 20 वैशाली नगर के सांस्कृतिक भवन में, वार्ड 21 कैलाश नगर के सियान सदन कैलाश नगर में, 23 फरवरी को वार्ड क्रमांक 22 कुरुद बस्ती बाजार चौक सांस्कृतिक मंच में, वार्ड 23 घासीदास नगर के दुर्गा मंच में, वार्ड 24 हाउसिंग बोर्ड के सियान सदन में, 24 फरवरी को वार्ड 25 जवाहर नगर हाउसिंग बोर्ड के दुर्गा मंच के पीछे सामुदायिक भवन में, वार्ड 26 रामनगर के कर्मा भवन में, वार्ड 27 शास्त्री नगर के तीन दर्शन मंदिर के पास मंच में, 25 फरवरी को वार्ड 28 प्रेम नगर के चैता मैदान सामुदायिक भवन में, वार्ड 29 वृंदा नगर के वार्ड कार्यालय में। 21 फरवरी को वार्ड 30 प्रगति नगर के कैंप एक पानी टंकी स्वास्थ्य कार्यालय में, वार्ड 31 मदर टैरेसा नगर के सामुदायिक भवन के गुरुद्वारा के पीछे कैंप 1 में, 22 फरवरी को वार्ड 32 बैकुंठ धाम सुंदरनगर के बैकुंठ धाम स्वास्थ्य विभाग के समीप में, वार्ड 33 संतोषी पारा कैंप 2 के वार्ड कार्यालय में, 23 फरवरी को वार्ड 34 वीर शिवाजी वार्ड के दुर्गा मंच शर्मा कॉलोनी में, वार्ड 35 शारदा पारा के सांस्कृतिक भवन दुर्गा पारा के कैंप 2 में, 24 फरवरी को वार्ड 36 श्याम नगर के महामाया मंदिर परिसर श्याम नगर कैंप 2 में, वार्ड 37 संत रविदास नगर के संत रविदास भवन चटाई क्वार्टर कैंप 2 में, 25 फरवरी को सेक्टर 3 वार्ड 52 शिव मंदिर सेक्टर 3 में, वार्ड 53 सेक्टर 1 उत्तर मानस भवन सेक्टर 1 में, 26 फरवरी को वार्ड 54 सेक्टर 1 दक्षिण गणेश मंच सड़क 26 में, वार्ड 55 सेक्टर 2 पूर्व हनुमान मंदिर परिसर में एवं वार्ड 56 सेक्टर 2 पश्चिम शिव मंदिर सड़क 15 सेक्टर 2 के परिसर में।
Tags
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS