कोल परियोजना का विरोध : भास्करपारा कोल ब्लाक की बैठक में ग्रामीणों ने की जमकर नारेबाजी, कहा- मनमाने तरीके से काम कर रही इंडस्ट्रीज

कोल परियोजना का विरोध : भास्करपारा कोल ब्लाक की बैठक में ग्रामीणों ने की जमकर नारेबाजी, कहा- मनमाने तरीके से काम कर रही इंडस्ट्रीज
X
भास्करपारा कोयला खनन परियोजना के संदर्भ में चर्चा के लिए बैठक बुलाई गई थी। बैठक के दौरान प्रशासन को ग्रामीणों के जबरदस्त विरोध का सामना करना पड़ा। ग्रामीणों ने बैठक स्थल पहुंचकर जमकर नारेबाजी करते हुए विरोध किया। पढ़िए पूरी खबर...

कमलजीत सिंह/भैयाथान। छत्तीसगढ़ के सूरजपुर जिले में स्थित भैयाथान विकासखंड अंतर्गत भास्करपारा कोयला खनन परियोजना के संदर्भ में चर्चा के लिए बैठक बुलाई गई थी। बैठक के दौरान प्रशासन को ग्रामीणों के जबरदस्त विरोध का सामना करना पड़ा। ग्रामीणों ने बैठक स्थल पहुंचकर जमकर नारेबाजी करते हुए विरोध किया। इसके बाद बैठक के समाप्ति की घोषणा कर दी गई।

दरअसल भास्करपारा कोल ब्लाक का आवंटन प्रकाश इंडस्ट्रीज लिमिटेड को किया गया है। इसी कड़ी में जिला प्रशासन की ओर से भास्करपारा कोयला खनन परियोजना संबंधित जानकारी पर चर्चा के लिए बैठक का आयोजन ग्राम पंचायत खाड़ापारा में किया गया। इस दौरान प्रकाश इंडस्ट्रीज के अधिकारी ने मुआवजा सहित कई योजनाओं के बारे में जानकारी दिए अपनी कंपनी के बातां को बताया।

सरपंच, जनपद सदस्य समेत ग्रामीणों ने किया विरोध

वहीं बैठक के दौरान ग्राम पंचायत के सरपंच सहित जनपद सदस्य सुनील साहू के नेतृत्व में ग्रामीण लामबंद होकर बैठक स्थल पहुंचकर जमकर नारेबाजी करते हुए विरोध किया। इस दौरान मंच पर उपस्थित भैयाथान एसडीएम सागर सिंह और एसडीओपी राजेश जोशी मंच से उतरकर प्रदर्शन कर रहे सुनील साहू सहित ग्रामीणों से चर्चा की। इस पर सुनील साहू ने कहा कि भास्करपारा कोयला खनन परियोजना के लिए प्रशासन प्रकाश इंडस्ट्रीज के एजेंट सा बर्ताव कर रहा है। बैठक की मुनादी भी किसी ग्राम पंचायत में नहीं कराई गई है। इस दौरान ग्रामीणों ने प्रकाश इंडस्ट्रीज वापस जाओ, न लोकसभा न विधानसभा सबसे उंची ग्राम सभा, जल जंगल जमीन पर अधिकार हमारा है, के नारे भी लगाए। इस प्रदर्शन के बाद बैठक समाप्त कर दी गई। प्रदर्शनकारियों में बड़ी संख्या में ग्रामीण शामिल रहे। ग्रामीणों का आरोप भी है कि प्रकाश इंडस्ट्रीज नियमों को ताक में रख कर मनमाने तरीके से कार्य कर रही है।

भूमि पट्टों की जांच पर अब तक कोई कार्यवाही नहीं

जनपद सदस्य सुनील साहू ने एसडीएम सागर सिंह को कहा कि पूर्व में उनकी ओर से भास्करपारा कोयला खनन परियोजना क्षेत्र के प्रभावित ग्रामों में प्रशासन की ओर से जारी भूमि के पट्टों की जांच के संबंध में आवेदन दिया था, जिस पर प्रशासन ने कोई कार्यवाही नहीं की। इस पर एसडीएम सागर सिंह ने जांच कराने का आश्वासन दिया। बैठक में तहसीलदार ओपी सिंह, पुलिस, भैयाथान टीआई नरेन्द्र सिंह, प्रकाश इंडस्ट्रीज के डायरेक्टर एके चतुर्वेदी, इंडस्ट्रीज के कर्मचारी समेत सरपंच और जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे। देखिए वीडियो-





Tags

Next Story