CG politics-बेंजाम का टिकट काटकर पीसीसी अध्यक्ष बैज को देने का विरोध: बेंजाम समर्थकों ने की मीटिंग, निर्दलीय लड़ने तक की बात चली

CG politics-बेंजाम का टिकट काटकर पीसीसी अध्यक्ष बैज को देने का विरोध: बेंजाम समर्थकों ने की मीटिंग, निर्दलीय लड़ने तक की बात चली
X
बस्तानार ब्लॉक कांग्रेस कमिटी में अध्यक्ष और बस्तर जिला ग्रामीण के अध्यक्ष के भी राजमन बेंजाम रह चुके है। टिकट कटने की खबर मिलते ही राजमन बेंजाम के समर्थक सैकड़ों की संख्या में उनके आवास पहुंचे। समर्थकों ने नाराजगी जताते हुए राजमन बेंजाम को निर्दलीय चुनाव लड़ाने की बात कह डाली।पढ़िए पूरी खबर...

जीवानंद हलधर-जगदलपुर। छत्तीसगढ़ के बस्तर के चित्रकोट विधानसभा से प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष दीपक बैज(PCC President Deepak Baij) चुनावी मैदान में एक बार फिर अपनी किस्मत आजमाने जा रहे हैं। वर्तमान विधायक राजमन बेंजाम का टिकट काटकर कांग्रेस ने पीसीसी अध्यक्ष को चुनावी मैदान में उतारा है। टिकट काटे जाने को लेकर विधायक राजमन बेंजाम के समर्थकों में काफी नाराजगी है. उनके समर्थक उन्हें निर्दलीय चुनाव लड़ाने की बात कह रहे हैं।

वर्ष 2019 में लोकसभा चुनाव में दीपक बैज के सांसद निर्वाचित होने के बाद इस सीट पर उपचुनाव हुआ था। उपचुनाव में राजमन बेंजाम ने भाजपा के लच्छुराम कश्यप को 17 हजार से अधिक वोटों से हरा कर जीत दर्ज की थी। चित्रकोट विधानसभा(Chitrakote Assembly) के बस्तानार ब्लॉक से आने वाले राजमन बेंजाम मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के बेहद करीबी माने जाने वाले नेताओं में से एक हैं। वे बास्तानार जनपद पंचायत से दो बार अध्यक्ष भी रह चुके है। बस्तानार ब्लॉक कांग्रेस कमिटी में अध्यक्ष और बस्तर जिला ग्रामीण के अध्यक्ष के भी राजमन बेंजाम रह चुके है। टिकट कटने की खबर मिलते ही राजमन बेंजाम के समर्थक सैकड़ों की संख्या में उनके आवास पहुंचे। समर्थकों ने नाराजगी जताते हुए राजमन बेंजाम को निर्दलीय चुनाव लड़ाने की बात कह डाली।

आला कमान के सामने छवि धूमिल करने की साजिश

विधायक राजमन बेंजाम(MLA Rajman Benjamin) ने पार्टी के फैसले का स्वागत करते हुए पीसीसी अध्यक्ष दीपक बैज के पक्ष में चूनाव प्रचार करने की बात कही हैं। राजमान बेंजाम ने कहा कि, समर्थक और पार्टी कार्यकर्ता उन्हें टिकट नहीं दिए जाने से जरूर नाराज हैं। लेकिन वे निर्दलीय चुनाव किसी भी स्थिति में नहीं लड़ेंगे साथ ही उन्होंने खुद को पार्टी का अनुशासित कार्यकर्ता बताया है। बातचीत के दौरान बिना किसी का नाम लिए उन्होंने उनकी छवि को पार्टी आला कमान के समक्ष धूमिल करने का आरोप लगाया है।

Tags

Next Story