विपक्ष का वार: सत्ता पक्ष के भरोसे वाला बजट के दावे पर कौशिक बोले…ये भरोसे का नहीं, सरकार की विदाई का बजट

विपक्ष का वार: सत्ता पक्ष के भरोसे वाला बजट के दावे पर कौशिक बोले…ये भरोसे का नहीं, सरकार की विदाई का बजट
X
हाथी के दांत दिखाने और खाने के अलग है बजट में जो आएगा उसका क्रियान्वयन कब होगा? चार सालों से बजट से लोगों को कुछ नहीं मिला इस बार भी लोगों को निराशा हाथ लगेगी। किसने क्या कहा जानने के लिए पढ़िए पूरी खबर…

रायपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा में आज बजट प्रस्तुत होने वाला है। इसको लेकर सत्तापक्ष और विपक्ष के बीच जबरदस्त बयानबाजी देखने को मिल रही है। बजट से एक दिन पहले स्वंय मुख्यमंत्री ने सामने आते हुए बजट की विशेषताओं पर अपनी कुछ बातें रखीं। इसके बाद से ही उनके कई तरह के दावों को लेकर विपक्ष हमलावर है। वहीं सत्तापक्ष ने सीएम के दावे का खुलकर समर्थन किया है।

धरमलाल कौशिक

पूर्व नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने कहा कि ये भरोसे का बजट नहीं, भूपेश बघेल के विदाई का बजट है। हाथी के दांत दिखाने और खाने के अलग है बजट में जो आएगा उसका क्रियान्वयन कब होगा? चार सालों से बजट से लोगों को कुछ नहीं मिला इस बार भी लोगों को निराशा हाथ लगेगी।

नारायण चंदेल

नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल ने कहा कि बजट केवल चुनावी बजट रहने वाला है। बजट में जो आएगा उसका क्रियान्वयन कब होगा। बजट से निराशा हाथ लगेगी।

सौरभ सिंह

बजट के पहले भाजपा विधायक सौरभ सिंह ने अपने बयान में कहा कि ये महज चुनावी बजट होगा। जनता को बजट से कुछ हासिल नहीं होने वाला।

अजय चंद्राकर

पूर्व मंत्री अजय चंद्राकर ने बजट पूर्व कहा कि रेवड़ी बाटने वाला बजट होगा। बजट से किसी वर्ग को कुछ हासिल नहीं होने वाला।

ताम्रध्वज साहू

बजट पर गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू ने दावा किया कि ये बजट भरोसे का बजट होगा। बजट में सभी वर्गों के लिए कुछ न कुछ होगा।

शिव डहरिया

कैबिनेट मंत्री शिव डहरिया ने भी बजट को लेकर कहा कि हर वर्ग के हितों का ध्यान रखने वाला बजट होगा। हमारी सरकार से सभी वर्ग खुश हैं।

विकास उपाध्याय

संसदीय सचिव विकास उपाध्याय ने कहा कि छत्तीसगढ़ की जनता ने हमें अभूतपूर्व जनादेश दिया है। हर वर्ग के लिए बजट में कुछ न कुछ होगा। सीएम भूपेश बघेल हर वर्ग के भरोसे पर खरा उतरेंगे।

शैलेश पांडे

विधायक शैलेश पांडे ने कहा कि बजट में अगले 20 साल का रोडमैप नजर आएगा। सीएम इस बार ऐतिहासिक बजट पेश करने जा रहे हैं।

Tags

Next Story