बड़ी खबर : असाइनमेंट के जरिये होगी 10वीं और 12वीं की परीक्षा, आदेश जारी

बड़ी खबर : असाइनमेंट के जरिये होगी 10वीं और 12वीं की परीक्षा, आदेश जारी
X
रविवार के दिन भी असाइनमेंट देने और जमा करने की प्रक्रिया चालू रहेगी। पढ़िए पूरी खबर-

रायपुर। राज्य शासन ने छत्तीसगढ़ राज्य ओपन स्कूल की परीक्षाएं अब असाइनमेंट पद्धति से कराने का फैसला लिया है। ओपन स्कूल की 10वीं और 12वीं की मुख्य और अवसर परीक्षा वर्ष कोविड-19 संक्रमण के तहत अभी तक आयोजित नहीं हो पाई है। जारी किये गये आदेश के मुताबिक कक्षा 12वीं परीक्षा के लिए परीक्षार्थियों को 22 से 29 जुलाई तक असाइनमेंट कार्य का वितरण किया जाएगा। आदेश में उल्लेख है कि रविवार के दिन भी असाइनमेंट देने और जमा करने की प्रक्रिया चालू रहेगी। 26 जुलाई रविवार को भी असाइनमेंट देने और जमा करने की प्रक्रिया जारी रहेगी।

इसी प्रकार हाईस्कूल कक्षा 10वीं की परीक्षा के लिए परीक्षार्थियों को 4 अगस्त से 9 अगस्त तक असाइनमेंट कार्य का वितरण किया जाएगा। परीक्षार्थियों को जिस दिन असाइनमेंट प्रदान किया जाएगा, उसे दो दिन के भीतर संबंधित परीक्षा केंद्र में जमा करना अनिवार्य होगा। 9 अगस्त रविवार को भी असाइनमेंट देने और जमा करने की प्रक्रिया जारी रहेगी।

सभी छात्र निर्धारित तारीख में असाइनमेंट अपने परीक्षा केंद्र से प्राप्त करेंगे और इसे प्राप्त करने की तारीख से दो दिन के भीतर असाइनमेंट परीक्षा केंद्र में जमा करेंगे। इस दौरान कोविड-19 के मद्देनजर जारी किये गये गाइडलाइन का पालन करना होगा।

देखिये आदेश :-








Tags

Next Story