Hit and Run Case : NSUI के प्रदेश सचिव पर निलंबन करने का आदेश जारी...हिट एंड रन मामले में थे शामिल...

Hit and Run Case : NSUI के प्रदेश सचिव पर निलंबन करने का आदेश जारी...हिट एंड रन मामले में थे शामिल...
X
NSUI के प्रदेश सचिव अमीन श्रीवास्तव के ऊपर निलंबन की गाज गिर गई है। आपराधिक गतिविधियों में शामिल होने की शिकायत पर NSUI प्रदेश अध्यक्ष नीरज पांडेय ने निलबंन का आदेश जारी किया है...पढ़े पूरी खबर

संदीप करिहार/बिलासपुर- NSUI के प्रदेश सचिव अमीन श्रीवास्तव के ऊपर निलंबन की गाज गिर गई है। आपराधिक गतिविधियों में शामिल होने की शिकायत पर NSUI प्रदेश अध्यक्ष नीरज पांडेय ने निलबंन का आदेश जारी किया है।

बताया जा रहा है कि, 4 सदस्यीय की टीम हिट एंड रन के मामले में जांच पड़ताल करेगी। रिपोर्ट आने तक अमीन को पद से हटाने का तत्काल आदेश जारी किया गया है। अमीन श्रीवास्तव पर कार कुचलने का मामला सिटी कोतवाली थाने में दर्ज है। लेकिन अब भी आरोपी अमीन श्रीवास्तव और उसके साथी पुलिस की गिरफ्त से बाहर चल रहे हैं।

जिला महासचिव सहित दो लोगों को गंभीर चोट आई थी...

एनएसयूआई के प्रदेश सचिव अमीन ने अपनी कार से युवा कांग्रेस महासचिव मंजीत सोनी के ऊपर गाड़ी चढ़ाकर जानलेवा हमला कर दिया। हमले में जिला महासचिव सहित दो लोगों को गंभीर चोट आई थी। जिसके बाद उन्हें इलाज के लिए अपोलो हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था। घटना का वीडियो सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया था।

Tags

Next Story