प्राचार्यों को आदेश- सोशल मीडिया में प्रसारित ना करें टाइम टेबल

प्राचार्यों को आदेश- सोशल मीडिया में प्रसारित ना करें टाइम टेबल
X
रायपुर: पं. रविशंकर शुक्ल विवि द्वारा पिछले सप्ताह अनंतिम समय-सारिणी जारी की गई थी। महाविद्यालयों के सूचना पटल पर इसे चस्पा करने के साथ ही कई कॉलेज प्रबंधन ने अपने वेबसाइट पर भी इसे अपलोड कर दिया।

रायपुर: पं. रविशंकर शुक्ल विवि द्वारा पिछले सप्ताह अनंतिम समय-सारिणी जारी की गई थी। महाविद्यालयों के सूचना पटल पर इसे चस्पा करने के साथ ही कई कॉलेज प्रबंधन ने अपने वेबसाइट पर भी इसे अपलोड कर दिया। अब रविवि ने सभी महाविद्यालयों के प्राचार्यों तथा केंद्राध्यक्षों को खत लिखकर कहा है कि वे ना तो इसे कॉलेज की नोटिस बोर्ड पर लगाएं और ना ही सोशल मीडिया में प्रसारित करें। गौरतलब है कि अनंतिम समय-सारिणी विश्वविद्यालय अध्ययनशालाओं तथा महाविद्यालयों के निरीक्षण के लिए जारी की जाती है।

सभी दावा आपत्ति मंगाने तथा उनके निराकरण के बाद अंतिम समय-सारिणी जारी की जाती है। तिथियों में टकराव, दो विषय के मध्य पर्याप्त अंतराल ना मिल पाने, अवकाश के दिन परीक्षाओं के आयोजन सहित कई कारणों के कारण इसमें बदलाव होता है। निरीक्षण के लिए जारी की गई समय-सारिणी के प्रसारित होने पर रविवि ने आपत्ति जताते हुए निर्देश जारी किए हैं।

बैठक में होगी चर्चा

रविवि ने प्राचार्यों और केंद्राध्यक्षों की बैठक 25 जनवरी को रखी है। कुलपति प्रो. केएल वर्मा यह बैठक लेंगे। सभी महाविद्यालयों के प्राचार्यों को इसमें शामिल होने कहा गया है। समय-सारिणी सहित वार्षिक परीक्षाओं की तैयारियों पर भी इसमें चर्चा होगी। टाइम-टेबल को लेकर आपत्तियां भी इसमें पेश की जाएंगी। महाविद्यालयों में सिलेबस की स्थिति की मॉनिटरिंग की जाएगी। रविवि तीन साल बाद ऑफलाइन मोड में परीक्षाएं लेने जा रहा है, इसलिए कोर्स की पूर्णता सहित अतिरिक्त कक्षाओं पर भी विशेष ध्यान दिया जा रहा है, ताकि नतीजे प्रभावित ना हों।

1.60 लाख छात्र होंगे शामिल

रविवि द्वारा मार्च में आयोजित की जाने वाली वार्षिक परीक्षाओं में एक लाख 60 हजार छात्र शामिल होंगे। इसके लिए परीक्षा केंद्रों की सूची रविवि की वेबसाइट पर अपलोड कर दी गई है। दावा-आपत्तियां आने के बाद इसमें भी जोड़ना-घटाना किया जा रहा है। पहली सूची जारी होने के बाद कुछ अन्य महाविद्यालयों को दूरी के चलते केंद्र बनाया गया है। फरवरी तक इन छात्रों की प्रायोगिक परीक्षाएं चलेंगी। प्रवेशपत्र भी अगले माह ही जारी होंगे।

Tags

Next Story