नारियल के छिलकों व अन्य अपशिष्ठ से बनाई जाएगी जैविक खाद

नगर निगम द्वारा शहर में कचरे में फेंके जा रहे नारियल के छिलकों व अन्य अपशिष्ठ से जैविक खाद बनाई जाएगी। पूरे शहर से नारियल के छिलकों व अन्य अपशिष्ठ को इकट्ठा कर जैविक खाद बनाने की यूनिट तक पहुंचाया जाएगा। यह यूनिट नगर निगम द्वारा लगाई जा रही है। यह जानकारी महापौर मालती राय ने रविवार को सुबह बोट क्लब पर सफाई अभियान में भाग लेते हुए कही।
महापौर मालती राय ने शहर की साफ-सर्फाइ व्यवस्था को और अधिक चुस्त दुरूस्त बनाने और नागरिकों को स्वच्छता हेतु प्रेरित कर भोपाल को स्वच्छता में नम्बर वन बनाने हेतु शहर में स्वच्छता की कमान संभालते हुए शनिवार एवं रविवार की मध्य रात्रि में न्यू मार्केट व अशोका गार्डन सब्जी मंडी क्षेत्र में ''र्नाइट स्वीपिंग'' स्वच्छता अभियान के बाद रविवार को प्रातः बोट क्लब पर स्वच्छता अभियान में सम्मिलित हुईं। स्वच्छता में श्रमदान करते हुए झाडू लगाई और विभिन्न स्थानों पर पड़े कचरे को भी स्वयं उठाया।
शराब पीने वालों के खिलाफ होगी कार्रवाई
महापौर ने तालाब किनारे पार्क,, फुटपाथ आदि का निरीक्षण किया और तालाब किनारे के पार्क फुटपाथों को व्यवस्थित करने, बोट क्लब पर शराब आदि पीने वालों के विरूद्ध कार्रवाई करने तथा नारियल के छिलकों सहित अन्य अपशिष्ठ से जैविक खाद बनाने के निर्देश दिए। श्रीमती राय ने नागरिकों से स्वच्छता के संबंध में सीधा संवाद किया।
महापौर व परिषद सदस्यों ने बतखों को खाना खिलाया
महापौर मालती राय ने बतखों को अपने हाथ से दाना आदि खिलाया। इस दौरान महापौर परिषद के सदस्य रविन्द्र यति, जोन अध्यक्ष आरती अनेजा व बृजुला सचान, अधीक्षण यंत्री संतोष गुप्ता व आर.के.सक्सेना, प्रभारी स्वास्थ्य अधिकारी राजीव सक्सेना केअलावा प्रमोद जैन हिमांशु, डॉ. मनोज वर्मा, एडवोकेट संजय गुप्ता सहित बड़ी संख्या में स्वच्छग्राही व गणमान्य नागरिक एवं निगम अधिकारी मौजूद थे।
फुटपाथ पर कचरा फेंकने वालों के खिलाफ होगी कार्रवाई
महापौर ने बोट क्लब पहुंचकर स्वच्छता हेतु श्रमदान करते हुए झाडू से कचरा साफ किया व कचरे को अपने हाथ से उठाकर डस्टबिन में डाला व नागरिकों से सीधा संवाद करते हुए स्वच्छता बनाए रखने हेतु स्वच्छता की गतिविधियों में सक्रिय सहयोग करने व अपने शहर को स्वच्छता में नंबर 01 शहर बनाने का आव्हान किया। श्रीमती राय को नागरिकों ने अवगत कराया कि तालाब किनारे फुटपाथ पर चलने वाले लोग खाने-पीने के बाद डिस्पोजल/कचरा तालाब में फेंकते है तथा गुमठियों आदि के पीछे बैठकर शराब भी पीते है। नागरिकों द्वारा अवगत कराए जाने पर महापौर श्रीमती राय ने
तालाब में कचरा फेंकने को रोकने के दृष्टिगत् फुटपाथ पर तालाब के किनारे की ओर रैलिंग के पास ग्रीनरी लगाने के निर्देश दिए तथा निगम आयुक्त व पुलिस अधिकारियों से दूरभाष पर चर्चा कर बोट क्लब पर अर्स्थाइ तौर पर रखे ठेले-गुमठियों के पीछे बैठकर शराब पीने वालों के विरूद्ध कार्यवाही करने के निर्देश दिए। महापौर श्रीमती राय ने तालाब के किनारे के पार्कां में फाउंटेन, लैम्प आदि में आवश्यक सुधार करते हुए पार्कां को और अधिक व्यवस्थित करने तथा वर्धमान पार्क में ओपन जिम की मशीनों में आवश्यक सुधार करने के निर्देश दिए।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS