संभागीय सम्मेलन का आयोजन : पीसीसी चीफ बोले- कार्यकर्ताओं से ले रहे फीडबैक...15 साल से जो विकास नहीं हुआ, उसपर सरकार दे रही ध्यान...

रायपुर- छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस का आज राजधानी रायपुर में संभागीय सम्मेलन चल रहा है। इसी बीच पीसीसी चीफ मोहन मरकाम ने कहा कि, हम चुनावी कार्ययोजना बना रहे है और सम्मेलन के जरिए कार्यकर्ताओं से बातचीत कर रहे हैं। 2023 के चुनाव के लिए सरकार कार्यकर्ताओं को रणनीति के साथ काम करने की सलाह दे रही है। वहीं कमियों को दूर करने के लिए कार्यकर्ताओं से फीडबैक भी लिया जा रहा है। साथ ही कहा कि, कार्यकर्ताओं में एकजुटता बनाने की कोशिश की जा रही, ताकि जनता के बीच दमदारी से अपनी बात रखी जा सके।
बता दें, आगामी चुनाव को लेकर कार्यकर्ताओं में उत्साह देखने को मिला। पीसीसी चीफ मोहन मरकाम ने कहा कि, छत्तीसगढ़ में एक बार फिर कांग्रेस की सत्ता आएगी, इसके लिए सरकार संभागीय सम्मेलन का आयोजन कर रही है और कार्यकर्ताओं को फिर से सरकार बनाने का संकल्प ले रही है।
राज्य में विकास को लेकर बोले पीसीसी चीफ...
छत्तीसगढ़ में विकास को लेकर पीसीसी चीफ मोहन मरकाम ने कहा कि, 15 साल तक भाजपा की सरकार रही, लेकिन प्रदेश में विकास की लहर देखने को नहीं मिली। इसलिए हम हर क्षेत्र में जाकर कमियों का आंकलन कर रहे है और जनता से रूबरू हो रहे है। ताकि आने वाले समय में पहले से बेहतर कार्य किया जाए।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS